Cyclone Mocha Tracker: आधी रात को प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप लेगा ‘मोचा’, भारी बारिश के आसार
Cyclone Mocha Tracker| दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार को गहरे दबाव क्षेत्र में बदल गया और अपनी जगह पर ही बना रहा.
Cyclone Mocha Tracker: दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव का क्षेत्र बुधवार को गहरे दबाव क्षेत्र में बदल गया और अपनी जगह पर ही बना रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के अनुसार, दबाव का क्षेत्र पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ा और पोर्ट ब्लेयर से करीब 540 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित हो गया.
यह क्षेत्र बांग्लादेश के कक्स बाजार से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम की ओर 1,460 किलोमीटर दूरी पर और म्यांमार के सित्तवे से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में 1,350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आइएमडी ने कहा, मोचा के कुछ समय के लिए उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और फिर उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की पूरी संभावना है, जिसके बाद यह धीरे-धीरे शाम तक इसी क्षेत्र में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
मौसम कार्यालय के अनुसार, यह परिसंचरण तंत्र उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए धीरे-धीरे 11 मई की सुबह तक प्रचंड चक्रवाती तूफान में और 12 मई की सुबह तक दक्षिण पूर्व एवं मध्य बंगाल की खाड़ी में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. इसके बाद इसके धीरे-धीरे 13 मई तक कमजोर होने की संभावना है.
चक्रवात ‘मोचा’ के कारण भारी बारिश होने का अनुमान
बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में पोर्ट ब्लेयर के पास एक गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है. चक्रवाती तूफान पर करीब से नजर रख रहे भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने कहा कि इसके रविवार को बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यॉकप्यू के बीच दस्तक देने का अनुमान है. 12 मई को यह मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व और आसपास के क्षेत्रों में एक बहुत ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा.
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र, कोलकाता में निदेशक (मौसम) जीके दास ने कहा, गहरे दबाव का क्षेत्र कुछ समय के लिए उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ सकता है और फिर उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए शाम में इसी क्षेत्र में धीरे-धीरे चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. यह गहरे दबाव का क्षेत्र उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ता रहेगा. बाद में, धीरे-धीरे 11 मई को यह प्रचंड चक्रवाती तूफान में और 12 मई को दक्षिण पूर्व एवं उससे लगे मध्य बंगाल की खाड़ी के क्षेत्रों में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा. इसके बाद इसके धीरे-धीरे 13 मई तक कमजोर होने की संभावना है.
इस बीच, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह प्रशासन ने बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बनने के मद्देनजर चेतावनी और सार्वजनिक परामर्श जारी किये हैं. अंडमान निकोबार के तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को 13 मई तक समुद्री क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. यात्रियों और जलपोतों की सुरक्षा के मद्देनजर पोर्ट ब्लेयर में जहाजरानी सेवा निदेशालय ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि मौसम के हालात को देखते हुए पोर्ट ब्लेयर में हार्बर-फेरी सेवाओं को संक्षिप्त नोटिस पर निलंबित किया जा सकता है.
अधिसूचना के अनुसार, इसलिए, यात्रियों, दैनिक मुसाफिरों और पर्यटकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए ऐहतियात के साथ अपनी यात्रा की योजना बनाएं. चक्रवाती तूफान मोचा के कारण अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में 12 मई तक भारी बारिश हो सकती है. आपातकालीन परिचालन केंद्र अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहा है.