14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में सिलेंडर ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

जहानाबाद के एक गांव में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई. आग में झुलसने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत हो गई वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बीघा अलालपुर गांव में बुधवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई जिसमें दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग में झुलसे दोनों बच्चे भाई बहन थे. घटना के बाद घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन मिस्त्री के घर पर खाना बन रहा था. इसी दौरान गैस लीक होने लगा जिससे घर में आग लग गई. आग के तेज लपटों से डरकर घर के सदस्य इधर उधर भागने लगे. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की घर के दो बच्चे उसमें झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

जलने से दो बच्चों की मौत 

आग लगने के बाद घर में अफरा तफरी मच गई और घर वाले जोर जोर से चिल्लाने लगे जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया था. आग में 6 वर्षीय रानी कुमारी एवं 4 वर्षीय ईशु कुमार की मौत हो गई साथ ही तीन अन्य घायल हो गए.

घायलों का शरीर 90 प्रतिशत तक जला 

आग से जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन चिकित्सकों का कहना है की सभी घायल लोगों का शरीर लगभग 90 प्रतिशत तक जल गया है. इसलिए आगे के इलाज के लिए सभी को पटना के पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.

Also Read: बिहार मेडिकल सर्विसेज जीएम के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति
पुलिस मामले की कर रही जांच 

इस घटना से पूरे गांव में अफर तफरी मच गई जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें