पूर्णिया में सिलेंडर फटने से 5 बच्चों सहित 6 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड की खपरा पंचायत के ग्वाल गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गये. मरनेवालों में एक परिवार से मां और उसके दो बच्चे तथा दूसरे परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं. घटना सोमवार की देर शाम उस समय घटी, जब घर में गैस पर खाना पकाया जा रहा था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2020 9:08 AM
an image

पूर्णिया : जिले के बायसी प्रखंड की खपरा पंचायत के ग्वाल गांव में रसोई गैस सिलेंडर के फटने से दो परिवार के छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गये. मरनेवालों में एक परिवार से मां और उसके दो बच्चे तथा दूसरे परिवार के तीन बच्चे शामिल हैं. घटना सोमवार की देर शाम उससमय घटी, जब घर में गैस पर खाना पकाया जा रहा था.

मृतकों में गृहस्वामी विक्टर यादव के दो बेटा क्रमशः सात साल का गगन, चार साल का आनंद और छह साल की बेटी रूपी कुमारी शामिल है. इसके आलावा गृहस्वामी का एक भांजा प्रियांशु (3 वर्ष) और एक भांजी प्रीति (6 वर्ष) शामिल हैं. जबकि, गृहस्वामी का छोटा भाई पिंटू भागलपुर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

इस बीच, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि बायसी के सीओ को घटनास्थल पर भेजा गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सभी शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों के साथ आये खपरा पंचायत के मुखिया अरुण कुमार यादव ने कागजी प्रक्रिया पूरी की.

गृहस्वामी विक्टर यादव ने बताया कि सोमवार की शाम करीब आठ बजे उनका छोटा भाई पिंटू खाना पकाने के लिए गैस ऑन कर जैसे ही माचिस जलायी, सिलेंडर में अचानक आग लग गयी और सिलेंडर विस्फोट कर गया. इससे वहां बैठे परिवार के सभी सात लोग बुरी तरह झुलस गये.

विक्टर ने बताया कि गांव वालों की मदद से आनन-फानन में सभी को बायसी अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इनमें एक की मौत रास्ते में ही हो गयी. अन्य छह घायलों को सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन मरीजों की हालत देख सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बिना देर किये भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. इसी दौरान अन्य पांच लोगों की मौत हो गयी.

Posted By : Kaushal Kishor

Exit mobile version