Loading election data...

DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की दिवाली हो गई हैपी, सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, 1 जुलाई से होगा लागू

DA Hike in Haryana: दीपावली (Deepawali) से पहले हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने उनके महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया है.

By Samir Kumar | October 18, 2022 8:05 PM

DA Hike in Haryana: हरियाणा में दीपावली (Deepawali) से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया है.

1 जुलाई 2022 से मान्य होगा फैसला

हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते को 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है. यह फैसला 1 जुलाई, 2022 से मान्य होगा. वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को इस संबंध में लिखित आदेश जारी किया है.

खाते में डाला जाएगा तीन महीने का एरियर

हरियाणा में करीब ढाई लाख कर्मचारी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन ले रहे हैं. जिन्हें मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा. जानकारी के मुताबिक, करीब 2 लाख 62 हजार पेंशनधारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (Dearness Allowance Increase) का लाभ मिलेगा. बढ़े हुए 4 फीसदी महंगाई भत्ता की 3 महीने का एरियर खाते में डाला जाएगा. मालूम हो कि हरियाणा में छठे वेतन आयोग का लाभ ले रहे सरकारी कर्मियों को 196 फीसदी डीए दिया जाता है.

केंद्र सरकार भी बढ़ा चुकी है महंगाई भत्ता

इससे पहले, सितंबर के महीने में केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी हो गया. बताते चलें कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों की वित्तीय सैलरी का हिस्सा होता है. इस बढ़े हुए डीए का लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से दिया जाएगा.

Also Read: Indian Railways में सुधार चाहता है केंद्र, Rail Tel व IRCTC का होगा मर्जर, DIPAM से मांगी गई राय

Next Article

Exit mobile version