बरेली में हथियारों से लैस दबंग घर से नवविवाहिता को उठाकर ले गए , बुजुर्ग मां- बाप ने लगाई गुहार, जानें मामला..
पुलिस अफसरों ने थाना पुलिस को नवविवाहिता को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है. हालांकि, कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका से भी देख रहे हैं.
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक नवविवाहिता को हथियारों से लैस दबंग घर से उठाकर ले गए गए हैं. नवविवाहिता के बुजुर्ग माता-पिता ने मंगलवार को एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.उन्होंने स्थानीय थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस अफसरों ने थाना पुलिस को नवविवाहिता को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है. हालांकि, कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका से भी देख रहे हैं.
बरेली देहात के क्योलड़िया थाना का है मामला
बरेली देहात के क्योलड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग मां- बाप ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.उन्होंने बताया कि बेटी को पीलीभीत जनपद के बीसलपुर थाना क्षेत्र के चौसरा गांव निवासी रविंद्र फोन करके परेशान करता था.आरोपी उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बनाता था, लेकिन मना करने पर दूसरी बेटी को उठा ले जाने की धमकी देता था.इसके डर से उन्होंने अपनी बेटी की शादी एक वर्ष पूर्व कर दी.
जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
आरोप है कि रविंद्र उसकी ससुराल में जाने लगा.इसका विरोध किया गया, लेकिन वह धमकाने लगा. बेटी घर (मायके) आई, तो उसे हथियारों के बल पर उठाकर ले गया.उन्होंने आरोप लगाया कि रविंद्र अपने साथ दो अन्य लोगों को लेकर आया था. उनके पास भी तमंचे थे. अपहृत बेटी के माता पिता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने थाना क्योलड़िया जाकर शिकायत की.मगर, कोई कार्रवाई नहीं हुई.उन्होंने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.पुलिस अफसरों ने जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद