बंगाल : पुरुलिया व राणाघाट में ज्वेलरी शोरूम में डाका, करोड़ों के गहने ले गये डकैत
घटना के बाद से शहर के आभूषण व्यापारियों में खौफ है. शोरूम के सुरक्षा कर्मचारी कृष्णपद महतो ने बताया कि पहले दो युवक ग्राहक बन कर शोरूम में आये और गहने देखे. फिर भुगतान की बात आयी, तो दोनों लोग यह कह कर निकल गये कि बाहर से रुपये लाने जा रहे हैं.
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया शहर व नदिया के राणाघाट में एक प्रतिष्ठित कंपनी के ज्वेलरी शोरूम में डाका पड़ने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने राणाघाट में हुई डकैती की घटना में अपराधियों का पीछा कर पांच को दबोच लिया है. यहां अपराध करने वाला गिरोह बिहार का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, पुरुलिया शहर के नामपाड़ा में अपराधियों के दल ने दिनदहाड़े एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम में असलहों के दम पर वारदात को अंजाम दिया. मंगलवार को दोपहर एक बजे के करीब दो लोग ग्राहक बन कर शोरूम में दाखिल हुए. उसके बाद रुपये लाने के बहाने दोनों बाहर निकले और अन्य दोस्तों के साथ फिर शोरूम में आ गये.
आग्नेयास्त्र के दम पर डकैतों ने शोरूम से चुराये सारे जेवरात
इसके बाद अचानक इन डकैतों ने अपने असलहे निकाले और गार्ड समेत शोरूम के सारे कर्मचारियों को बंधक बना लिया. आग्नेयास्त्र के दम पर डकैतों ने शोरूम से सारे जेवरात अपने झोले में भर लिये. इसके बाद शोरूम के सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क को लेकर वहां से फरार हो गये. गोली मार देने की धमकी देते हुए बदमाश शोरूम से बाहर निकल गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधी कई मोटरसाइकिलों पर आये थे और हेलमेट पहने हुए थे. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में लग गयी है.
Also Read: डुमरी उपचुनाव :मंत्री चंपई सोरेन व पूर्व विधायक ममता देवी का जनसंपर्क अभियान,बेबी देवी के पक्ष में वोट की अपील
पुरुलिया शहर के शोरूम से आठ करोड़ के गहनों की लूट का दावा
घटना के बाद से शहर के आभूषण व्यापारियों में खौफ है. शोरूम के सुरक्षा कर्मचारी कृष्णपद महतो ने बताया कि पहले दो युवक ग्राहक बन कर शोरूम में आये और गहने देखे. फिर भुगतान की बात आयी, तो दोनों लोग यह कह कर निकल गये कि बाहर से रुपये लाने जा रहे हैं. कुछ ही देर में दोनों लोग अन्य छह-सात लोगों के साथ शोरूम में आये और देखते-देखते उन लोगों ने असलहे निकाल लिये और गार्ड व अन्य कर्मचारियों को बंधक बना लिया. फिर सारे जेवरात व अन्य बेशकीमती धातु के सामान लेकर फरार हो गये. शोरूम से करीब आठ करोड़ रुपये के सोने के जेवरात लूटने का दावा किया जा रहा है. डकैतों को दबोचने के लिए पुलिस जिले के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग अभियान चला रही है.
Also Read: विधानसभा में ममता कैबिनेट के दो मंत्रियों के बीच फाइल रोकने को लेकर तू-तू , मैं-मैं
राणाघाट में पांच डकैतों को पुलिस ने दबोचा
उधर, मंगलवार को ही नदिया जिले के राणाघाट में स्टेशन के नजदीक एक निजी कंपनी के ज्वेलरी शोरूम पर आठ हथियार बंद डकैतों ने धावा बोल दिया. जानकारी के अनुसार, डकैतों ने शोरूम के 90 प्रतिशत से अधिक आभूषण व सभी नकदी लूट लिये और गोलियां चलाते हुए फरार होने लगे. हालांकि, तब तक पुलिस को इसकी खबर मिल गयी थी और फरार होने के क्रम में डकैतों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. हालांकि, पुलिस ने इन डकैतों का पीछा किया और पांच अपराधियों को पकड़ लिया है, जबकि बाकी फरार हो गये हैं. घटना के संबंध में राणाघाट शोरूम के मैनेजर ने बताया कि मंगलवार सुबह अचानक कई अपराधी शोरूम में प्रवेश कर गये और कर्मचारियों को बंदूक की नोंक पर रख कर लूट-पाट शुरू कर दी और 10 मिनट के अंदर शोरूम का अधिकांश आभूषण लूट कर अपने बैग में रख लिया.
Also Read: तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस पर बोलीं ममता, गोली मारो का नारा लगाने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार करे पुलिस
बाकी अपराधियों की भी जल्द होगी गिरफ्तारी : के कन्नन
वहीं, इस घटना के बाद नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक के कन्नन व मुर्शिदाबाद रेंज के डीआइजी रशीद मुनीर खान ने घटनास्थल का दौरा किया और फिर संवाददाताओं को भी संबोधित किया. इस संबंध में नदिया जिले के पुलिस अधीक्षक के कन्नन ने बताया कि इस घटना में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से दो अपराधियों को गोली लगी है और उनको राणाघाट महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनके पास तीन लाख 70 हजार रुपये नकद, लगभग एक करोड़ रुपये के गहने, मोबाइल फोन, फर्जी आइ कार्ड, कार की नंबर प्लेट, चार पिस्तौल और अन्य सामान जब्त किये गये हैं. इसके अलावा पुलिस ने वहां से दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये सभी अपराधी बिहार के रहने वाले हैं.
Also Read: Video : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं, छात्र राजनीति से होकर आना मेरे लिये गर्व की बात