Dadasaheb Phalke Awards 2024: जवान के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, नयनतारा ने मारी बाजी, देखें विनर्स लिस्ट
Dadasaheb Phalke Awards 2024:दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024 का आयोजन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में किया गया. इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए.
Dadasaheb Phalke Awards 2024: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन मुंबई में किया गया. इस समारोह में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी, नयनतारा, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, आदित्य रॉय कपूर, शाहिद कपूर, संदीप रेड्डी वांगा, एटली, बॉबी देओल, सुनील ग्रोवर सहित कई सेलेब्स ने इसमें शिरकत की. दादा साहब फाल्के पुरस्कार सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह है. चलिए आपको बताते हैं किस कैटेगरी में किस एक्टर को अवॉर्ड मिला.
इन सितारों ने अपने नाम किया अवॉर्ड
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2024 का आयोजन मुंबई के ताज लैंड्स एंड में किया गया. इसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए. इस साल शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला, तो साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2024 के विनर्स की लिस्ट यहां देखें-
- विनर्स लिस्ट
- बेस्ट अभिनेता: शाहरुख खान (जवान)
- बेस्ट अभिनेत्री: नयनतारा (जवान)
- बेस्ट अभिनेत्री: रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे)
- बेस्ट निर्देशक: संदीप रेड्डी वांगा (एनिमल)
- बेस्ट अभिनेता (आलोचक)- विक्की कौशल (सैम बहादुर)
- बेस्ट संगीत निर्देशक: अनिरुद्ध रविचंदर (जवान)
- बेस्ट पार्श्व गायक (पुरुष): वरुण जैन, (जरा हटके जरा बचके से तेरे वास्ते)
- नेगेटिव भूमिका में बेस्ट अभिनेता: बॉबी देओल (एनिमल)
- टेलीविजन सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री: रूपाली गांगुली (अनुपमा)
- टेलीविजन सीरीज में बेस्ट अभिनेता: नील भट्ट (गुम है क्याइके प्यार में)
- साल की टीवी सीरीज: गुम है किसी के प्यार में
- वेब सीरीज में बेस्ट अभिनेत्री: करिश्मा तन्ना (स्कूप)
- फिल्म उद्योग में उत्कृष्ट योगदान: मौसमी चटर्जी
- संगीत उद्योग में उत्कृष्ट योगदान: केजे येसुदास
शाहरुख खान बोले- मुझे पुरस्कार बहुत अच्छे लगते हैं
शाहरुख खान ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. शाहरुख ने अवॉर्ड लेने के बाद अपने भाषण में कहा, शुक्रिया सारी जूरी मेंबर का जिन्होनें मुझको बेस्ट एक्टर के लिए लायक समझा. और बहुत साल हो गए मुझे बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड नहीं मिला तो ऐसा लगने लगा था कि अब मिलेगा ही नहीं. मुझे बहुत खुशी है. मुझे पुरस्कार बहुत अच्छे लगते हैं मैं थोड़ा लालची हूं. मेरे से ज्यादा विनोद चोपड़ा को अच्छे लगते हैं. हम दोनों शेयर कर लेंगे विनोद.
शाहरुख खान ने जवान की पूरी टीम को कहा शुक्रिया
शाहरुख खान ने जवान की पूरी टीम को शुक्रिया कहा, एक कलाकार का काम महत्वपूर्ण नहीं है, उसके आस-पास के सभी लोग मिलकर सब कुछ बनाते हैं. इसलिए जवान को बनाने और मुझे यह पुरस्कार जीतने में मदद करने में बहुत सारे लोगों की कड़ी मेहनत शामिल है. मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा और भारत और विदेश में रहने वाले लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा…चाहे मुझे नाचना पड़े या गिरना पड़े, उड़ना, रोमांस करना, बुरा बनना, बुरा आदमी बनना, अच्छा आदमी बनना. इंशाल्लाह, मैं कड़ी मेहनत करता रहूंगा.”
जवान के बारे में
जवान शाहरुख खान, नयनतारा और दीपिका पादुकोण की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जवान एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे एटली ने अपनी पहली हिंदी फिल्म में सह-लिखित और निर्देशित किया है. फिल्म में शाहरुख खान पिता और पुत्र की दोनों भूमिका में हैं. समाज में भ्रष्टाचार को सुधारने के लिए मिलकर काम करते हैं. नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में दिखे हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे और इसे दर्शकों और समीक्षकों से खूब सारा प्यार और सपोर्ट मिला.