11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dagar Tudu को ‘आशा’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए मिला अवॉर्ड,दादा साहब फाल्के पुरस्कार से किया गया सम्मानित

डगर टुडू संताली की लोकप्रिय गायिका हैं. डगर के कई संगीत वीडियो काफी पॉपुलर हुए है. वो एक यूट्यूबर भी है और 12 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग करने शुरू कर दिया था.

संताली फिल्म ‘आशा’ में दमदार एक्टिंग के लिए डगर टुडू को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया. डगर टुडू (Dagar Tudu) की उम्र मात्र 22 साल है और वो एक एक्ट्रेस के अलावा सिंगर भी है. डगर पुरुलिया जिला (पश्चिम बंगाल) के गोपालपुर गांव की रहने वाली है.

डगर टुडू संताली की लोकप्रिय गायिका हैं. डगर के कई संगीत वीडियो काफी पॉपुलर हुए है. वो एक यूट्यूबर भी है और 12 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग करने शुरू कर दिया था. फिल्म आशा का निर्माण कृष्णा कल्याणी ने किया था और पल्लब रॉय द्वारा निर्देशित किया गया है. इसमें डगर की एक्टिंग देखने लायक है. फिल्म की शूटिंग सोहराई गांव में हुई है.

डगर टुडू ने संताली भाषा विषय में बीए और एमए की डिग्री भी हासिल की है. फिलहाल वह गायकी और अभिनय के साथ बीएड कर रही हैं. बता दें कि उनका जन्म 18 मई 1997 को हुआ है और उनका असली नाम डागरमनी टुडू है, जो पुरुलिया के मानबाजार-1 प्रखंड की निवासी है. फेसबुक पर भी वो काफी एक्टिव रहती है.

Also Read: विवेक नायक का नागपुरी गाना ‘नजर में’ रिलीज, वीडियो के जरिए फैंस को दिया ये संदेश

डगर टुडू की फिल्म ‘आशा’ 29 अप्रैल को 26वें कलकत्ता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी. वहां पर भी सबने उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की. वहीं, उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिलहाल संताली भाषा के कई म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही है.

डगर टुडू ने मोहुलबन लाइव प्रोगाम अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. फेसबुक पर उन्हें 241,242 लोग फॉलो करते है. इसपर वो अपने प्रोजेक्ट के बारे में फैंस को बताती रहती है. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी वो काफी सक्रिय रहती है. वो अलग- अलग फोटोशूट भी करवाती रहती है, जिसकी तसवीरें वो पोस्ट करती है. इंस्टा पर उन्हें 41.8K फॉलोअर्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें