Daily Weather Alert: ओडिशा में 15 सितंबर तक भारी बारिश, बिहार-झारखंड और बंगाल में भी झमाझम के आसार
ओडिशा में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से सोमवार को भारी बारिश हुई. इसके बाद बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी भुवनेश्वर के साथ खुर्दा, कटक, पुरी, केन्द्रापड़ा जिले में कई इलाकों में सड़कों पर दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया. अगले 48 घंटे के लिए बारिश के अलर्ट से स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.
Weather Today 14 September: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, ओडिशा में गहरे दबाव का क्षेत्र बनने से सोमवार को भारी बारिश हुई. इसके बाद बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी भुवनेश्वर के साथ खुर्दा, कटक, पुरी, केन्द्रापड़ा जिले में कई इलाकों में सड़कों पर दो फुट से अधिक पानी जमा हो गया. अगले 48 घंटे के लिए बारिश के अलर्ट से स्थिति और भी गंभीर हो सकती है.