30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर करना चाहते हैं Dalma Wildlife Sanctuary को विजिट, तो जानें कब आएं यहां

Dalma Wildlife Sanctuary: दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य समुद्र तल से 3,000 फीट ऊपर दलमा पर्वत श्रृंखला के घने जंगलों वाले ढलानों में फैला हुआ है. दलमा वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना 1975 में हुई थी और इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 195 वर्ग किलोमीटर है.

Dalma Wildlife Sanctuary: झारखंड में स्थित दलमा वन्यजीव अभयारण्य को बड़ी संख्या में जंगली भारतीय हाथियों का घर माना जाता है. दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य समुद्र तल से 3,000 फीट ऊपर दलमा पर्वत श्रृंखला के घने जंगलों वाले ढलानों में फैला हुआ है. दलमा वन्यजीव अभयारण्य की स्थापना 1975 में हुई थी और इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 195 वर्ग किलोमीटर है. जमशेदपुर के पास स्थित यह अभयारण्य झारखंड का एक शीर्ष पर्यटन स्थल है.

अगर आप दलमा वन्य जीव अभ्यारण में घूमना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह एक घना जंगल है इसलिए यहां पर घूमने के लिए आपको एक गाइड की आवश्यकता जरूर होगी. बिना गाइड के आप जंगल के अधिक अंदर तक नहीं जा सकते क्योंकि यहां पर खतरनाक जीव जंतु रहते हैं और आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. इसलिए आपको यहां पर जाने से पहले अपनी सेफ्टी का पूरा प्रबंधन कर लेना चाहिए.

दलमा वन्यजीव अभयारण्य किसके लिए प्रसिद्ध है?

दलमा जंगली भारतीय हाथियों का आश्रय है. भारतीय हाथी एशियाई हाथी की एक उप-प्रजाति है. दलमा पर्वतमाला की तलहटी में कई छोटे-छोटे गांव हैं, जो अक्सर हाथियों की भगदड़ का शिकार हो जाते हैं. मानसून और सर्दियों के महीनों के दौरान, विशाल हाथी अक्सर अभयारण्य से भाग जाते हैं और आसपास के गांवों में प्रवेश करते हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि सिर्फ लवजोरा ही ऐसा गांव है जहां हाथी कभी नहीं जाते. बताया जाता है कि अभी तक इस गांव में हाथियों के भगदड़ की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी

इस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आप लाल गिलहरी, जंगली मुर्गी, जंगली सुअर, कोटरा, हिरण, लकड़बग्घा, भालू, लंगूर और हाथी प्रमुखता से देख सकते हैं. यह सेंचुरी करीब 195 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैली हुई है. इस सेंचुरी को शिकारियों से बचाने के लिए यहां आनेवाले लोगों को कई टोल-नाका से होकर गुजरना पड़ता है.

दलमा वन्य जीव अभ्यारण के पास रुकने की जगह

अगर आप दलमा वन्य जीव अभ्यारण के आसपास रुकने की जगह देख रहे हैं, तो मैं बता दूं कि यहां पर जमशेदपुर शहर में आप रुक सकते हैं, यहां से जमशेदपुर शहर केवल 10 किलोमीटर की दूरी पर है, आप जमशेदपुर शहर में रुकने के लिए एक अच्छा होटल ले सकते हैं, यहां पर आपको बहुत से फाइव स्टार होटल भी मिल जाएंगे, अगर यहां पर आप एक साधारण होटल लेना चाहते हैं, तो आपको 500 से 1000 रुपए एक रात के खर्च में आसानी से एक होटल मिल जाएगा.

दलमा वन्यजीव अभ्यारण कैसे पहुंचे?

एयर द्वारा
दलमा वन्यजीव अभ्यारण का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जमशेदपुर है जो यहाँ से लगभग 13 किमी दूर है. इसके अलावा लगभग 120 किलोमीटर की दूरी पर रांची हवाई अड्डा है. आप Amazon से किफायती कीमत पर फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते है.

ट्रेन द्वारा

दलमा वन्यजीव अभ्यारण का सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन चांडिल रेलवे स्टेशन है. इसके अलावा आप रांची रेलवे स्टेशन भी पहुंचकर इस अभ्यारण तक आसानी से पहुंच सकते है.

सड़क के द्वारा

आप जमशेदपुर शहर पहुंचकर दलमा वन्यजीव अभ्यारण पहुंच सकते है जो यहाँ से 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें