Jharkhand news: 4500 रुपये घूस लेते कोडरमा के डंडाडीह पंचायत सचिव गिरफ्तार, साथ ले गयी हजारीबाग ACB की टीम

jharkhand news: हजारीबाग एसीबी की टीम ने कोडरमा के डंडाडीह पंचायत सचिव टोकन साव को 4500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. मनरेगा व 15वें वित्त आयोग से चयनित दो योजनाओं के क्रियान्वयन के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2021 6:17 PM

Jharkhand news: हजारीबाग एसीबी की टीम ने कोडरमा जिला अंतर्गत जयनगर प्रखंड के डंडाडीह पंचायत सचिव टोकन साव को 4500 रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी की टीम ने जयनगर के पथलकुदवा में पंचायत सचिव को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे हजारीबाग ले गयी. डंडाडीह निवासी लाखपत यादव पिता बबुन यादव ने हजारीबाग एसीबी में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसी शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है.

क्या है मामला

कोडरमा के डंडाडीह पंचायत सचिव टोकन साव द्वारा मनरेगा व 15वें वित्त आयोग से चयनित दो योजनाओं के क्रियान्वयन के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. शिकायतकर्ता लाखपत यादव ने मनरेगा योजना के तहत भूमि समतलीकरण का काम किया था. जिसकी मापी पुस्तिका में 30 हजार 150 रुपये का बिल बना था. लॉगिंग से राशि छोड़ने के नाम पर पंचायत सचिव ने उससे 1500 रुपये की मांग की थी.

वहीं, 15वें वित्त आयोग की राशि से पंचायत सचिवालय के सामने बने चबूतरा के निर्माण का बिल फाइल करने के एवज में 5 प्रतिशत कमीशन अपने लिए तथा पूरे टेबल के लिए 9 प्रतिशत कमीशन के रूप में 3000 रुपये की मांग की थी.

Also Read: झारखंड के हजारीबाग में 70 हजार रुपये घूस लेते भवन निर्माण विभाग के JE गिरफ्तार, ACB की टीम ने किया अरेस्ट

पैसे के लेन-देन के लिए पंचायत सचिव ने लाखपत को पथलकुदवा निवासी सिकंदर खान के घर के पास बुलाया था. तय योजना के मुताबिक, एसीबी की टीम भी वहीं आसपास थी. जैसे ही लाखपत ने पंचायत सचिव टोकन साव को 4500 रुपये की राशि दी. एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार करने के बाद पंचायत सचिव टोकन साव को अपने साथ हजारीबाग ले गयी. मालूम हो कि हजारीबाग एसीबी ने कुछ माह पहले अंचल नाजिर प्रमोद कुमार बख्शी और जयनगर थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक निशाद अहमद को घूस लेते गिरफ्तार किया था.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version