Uttarakhand News: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा जारी है. मुश्किल परिस्थितियों के बीच श्रद्धालुओं की यात्रा जारी है. सोमवार को शाम में केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर की खतरनाक लैंडिंग हुई. इस दौरान पर्यटकों को जान बचाकर इधर-उधर भागते देखा गया. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग का यह वीडियो वायरल हो गया.
31 मई का वीडियो हो गया है वायरल
बताया जा रहा है कि यह वीडियो 31 मई 2022 का ही है. हालांकि, यह वीडियो अब सामने आया है. दिख रहा है कि पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे हैं. उसी दौरान एक अनियंत्रित हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती है. पर्यटक इधर-उधर भागने लगते हैं. गनीमत यह रही कि अनियंत्रित लैंडिंग के बावजूद किसी पर्यटक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
हेलीपैड पर होनी थी हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
बताया जा रहा है कि एक यात्री हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हेलीपैड पर होनी थी. कुछ कारणों से हेलीकॉप्टर बेकाबू हो गया और सीधे जमीन से जा टकराया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वीडियो में दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर तेजी से जमीन की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान वहां पर कई पर्यटक बर्फबारी का आनंद उठा रहे थे. देखते ही देखते हेलीकॉप्टर जमीन से जा टकराया.
इधर-उधर भागने लगे पर्यटक
हेलीकॉप्टर के टकराने की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन, वीडियो वायरल हुआ, तो डीजीसीए ने इसकी जांच के आदेश दे दिये. डीजीसीए ने परिचालन के लिए सख्त निर्देश जारी किये हैं. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के संचालन के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
प्रशिक्षत पायलट को ही हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति
इस घटना के बाद कहा गया है कि चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट पूरी तरह से प्रशिक्षित होने चाहिए. योग्य पायलटों को ही उड़ान भरने की अनुमति दी जायेगी. ऐसे पायलटों को इस क्षेत्र में हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति नहीं दी जायेगी, जिनके पास पर्याप्त अनुभव नहीं होगा. कहा गया है कि श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जायेगा.