Darbhanga Airport पर बड़ा हादसा टला ! खराब मौसम की वजह से लैंड नहीं कर पाया विमान, पटना में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Darbhanga Airport Latest news : मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाला स्वाइसजेट का विमान लैंड नहीं कर सका. खराब मौसम व धुंध के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. हालांकि दो बार दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास किया गया. बाद में विमान के यात्रियों को बस से पटना से दरभंगा पहुंचाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2020 12:55 PM

मुंबई से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचने वाला स्वाइसजेट का विमान लैंड नहीं कर सका. खराब मौसम व धुंध के कारण विमान को डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया. हालांकि दो बार दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करने का प्रयास किया गया. बाद में विमान के यात्रियों को बस से पटना से दरभंगा पहुंचाया गया. इसको लेकर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लंबे समय तक इंतजार के कारण यात्रियों ने हंगामा किया.

ट्रमिनल में दिक्कत– दरभंगा एयरपोर्ट पर ऐक ही टर्मिनल है, जिसके कारण कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. माना जा रहा है कि ठंड में धुंध के कारण यह परेशानी और भी बढ़ सकती है.

बता दें कि बीते दिनों राज्य सरकार के कैबिनेट सचिव सह प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में दरभंगा हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर हवाई अड्डा के सभागार में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के वरीय पदाधिकारी, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम एवं एसएसपी बाबूराम की बैठक हुई थी. बैठक में हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार को लेकर विमर्श किया गया था.

Also Read: Bihar Weather News: हिमालय क्षेत्र में विक्षोभ के प्रभाव से बिहार में अगले दो दिनों तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बारिश की आशंका

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version