दरभंगा से कोलकाता व पुणे सहित अब आठ रूटों पर उड़ेगी फ्लाइटें, जानें कब से शुरू होगी नयी उड़ाने और कितना होगा किराया
दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट 28 मार्च से हवाई रूट का विस्तार कर रहा है. कोलकाता व पुणे के लिए यहां से सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है. दोनों जगहों के लिए कंपनी ने बुकिंग प्रारंभ कर दी है. हालांकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी इस तरह की किसी जानकारी से इन्कार कर रहा है.
दरभंगा एयरपोर्ट से स्पाइस जेट 28 मार्च से हवाई रूट का विस्तार कर रहा है. कोलकाता व पुणे के लिए यहां से सीधी विमान सेवा शुरू की जा रही है. दोनों जगहों के लिए कंपनी ने बुकिंग प्रारंभ कर दी है. हालांकि एयरपोर्ट ऑथोरिटी इस तरह की किसी जानकारी से इन्कार कर रहा है.
उधर, इसी माह की 10 तारीख से स्पाइस जेट अहमदाबाद व मुंबई के लिए भी विमान सेवा शुरू कर रहा है. इस प्रकार स्पाइस जेट माह के अंत तक कुल आठ रूटों पर उड़ान सेवा शुरू करेगा. वहीं इंडिगो एयरलाइन्स भी जल्द से जल्द दो रूटों पर हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
वहीं कोलकाता के लिए फ्लाइट संख्या एसजी 3230 शाम 4. 35 बजे यात्रियों को लेकर यहां से उड़ान भरेगा. शाम 6.05 बजे जहाज कोलकाता हवाई अड्डा के टर्मिनल टू पर लैंड करेगा. कोलकाता का किराया करीब 3200 रुपये बताया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan