Darbhanga Flight News: दरभंगा एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन विमान सेवा रद्द, खराब मौसम के कारण सभी फ्लाइट कैंसिल
Bihar Flight News: बिहार में मौसम(Bihar Weather) लगातार करवट बदलता जा रहा है. गुरुवार से ठंड ने फिर प्रदेश को शीतलहर की चपेट में धकेल दिया है. वहीं इसका असर अब बिहार की विमान सेवाओं पर भी पड़ने लगा है. दरभंगा एयरपोर्ट(Darbhanga Airport) पर विमान सेवा को लगातार दूसरे दिन भी रद्द कर दिया गया है. यह फैसला बिगड़ते मौसम(Bihar Mausam) को देखकर लिया गया.
Bihar Flight News: बिहार में मौसम(Bihar Weather) लगातार करवट बदलता जा रहा है. गुरुवार से ठंड ने फिर प्रदेश को शीतलहर की चपेट में धकेल दिया है. वहीं इसका असर अब बिहार की विमान सेवाओं पर भी पड़ने लगा है. दरभंगा एयरपोर्ट(Darbhanga Airport) पर विमान सेवा को लगातार दूसरे दिन भी रद्द कर दिया गया है. यह फैसला बिगड़ते मौसम(Bihar Mausam) को देखकर लिया गया.
दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू सहित अहमदाबाद की सभी उड़ाने शुक्रवार को रद्द कर दी गयी थी. वहीं इस फैसले को अब लगातार दूसरे दिन भी जारी रखा गया है. शनिवार को भी एयरपोर्ट से सभी उड़ान सेवा रद्द कर दी गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लो-विजिबिलिटी के कारण यह फैसला लिया गया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर ख़राब मौसम के कारन विमान सेवा रद्द होने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
सूत्रों के मुताबिक, दरभंगा में घने कोहरे होने के कारण विमानों को लैंड कराने में परेशानी हो रही है. जानकारों की मानें तो करीब 2500 मीटर तक की विजिबिलिटी होने पर ही विमानों का उड़ान भरना संभव हो पाता है. कम विजिबिलिटी होने से विमानों के लैंडिंग में समस्या आती है.
#Darbhanga खराब मौसम के कारण आज दूसरे दिन भी दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ने वाली सभी विमान सेवाएं रद्द रही। रिपोर्ट @manikantjhaair pic.twitter.com/sifbu8OxPh
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) January 16, 2021
वहीं अचानक विमान सेवा रद्द किए जाने के कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरलाइंस के अधिकारी बताते हैं कि मेट्रो सिटी में मौसम की जानकारी एक दिन पहले ही मिल जाती है. लेकिन छोटे शहरों में सटीक जानकारी एक दिन पहले मुहैया नहीं हो पाती है. जिसके कारण अचानक ही फैसला लेना होता है.
Posted By :Thakur Shaktilochan