19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Darbhanga Flight News: दरभंगा में विमान के उड़ान पर कोहरे का ब्रेक, फ्लाइटों की समय सारणी में किया गया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

Bihar Flight News: खराब मौसम के कारण विगत दो दिनों से दरभंगा हवाई अड्डा(Darbhanga Airport News) से तीनों रूटों की हवाई सेवा बाधित रही. इस कारण दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरू आने-जाने यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. खासकर कंपकपांती ठंड में बच्चों व बुजुर्गों को काफी तकलीफ हुई. विदित हो कि विगत दो दिनों से धुंध के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से सभी उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा. जानकारी के अनुसार आज दोपहर को धुप निकलने के बावजूद दिल्ली में कम द्श्यता के कारण विमान को टेक ऑफ करने से रोक देना पड़ा. यही स्थिति सोमवार को रही.

Bihar Flight News: खराब मौसम के कारण विगत दो दिनों से दरभंगा हवाई अड्डा(Darbhanga Airport News) से तीनों रूटों की हवाई सेवा बाधित रही. इस कारण दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरू आने-जाने यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. खासकर कंपकपांती ठंड में बच्चों व बुजुर्गों को काफी तकलीफ हुई. विदित हो कि विगत दो दिनों से धुंध के कारण दरभंगा हवाई अड्डा से सभी उड़ानों को रद्द कर देना पड़ा. जानकारी के अनुसार आज दोपहर को धुप निकलने के बावजूद दिल्ली में कम द्श्यता के कारण विमान को टेक ऑफ करने से रोक देना पड़ा. यही स्थिति सोमवार को रही. दरभंगा में विमान के उड़ान पर कोहरे कारन उड़ानों को रद्द करने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

उधर सैकड़ों यात्री अपने बाल-बच्चों सहित दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंच गये. काउंटर पर जाकर कई यात्रियों ने अपनी यात्रा कैंसिल कर दी. जबकि कई यात्रियों ने अपनी यात्रा पटना हवाई अड्डा से दूसरे विमानों में शिफ्ट कर लिया. मालूम हो कि विगत दो दिनो में हवाई सेवा बाधित होने के कारण करीब दो हजार यात्रियों की यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई. सबसे अधिक परेशानी आपातस्थिति में जाने वाले यात्रियों को झेलनी पड़ी. किसी को अस्पताल में डॉक्टर से दिखाना था, तो किसी को महत्वपूर्ण व्यवसायिक बैठक में शामिल होना था. लेकिन हवाई सेवा रद्द होने से उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

विगत दो दिनों से हवाई सेवा रद्द होने से आमजन परेशान हो रहे हैं. इसे लेकर लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. खासकर दरभंगा हवाई अड्डा पर आइएलएस व डीवीओआर उपकरण नहीं होने से सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक इन दोनों उपकरणों को यहां इंस्टाल नहीं किया जायेगा तब तक लोगों को हवाई सेवा के रद्द होने से परेशानी झेलनी पड़ेगी. वहीं लोग दरभंगा हवाई अड्डा पर बुनियादी समस्या के समाधान की मांग सरकार से कर रहे हैं.

Also Read: Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव को प्रभावित करने की साजिश में पाकिस्तान, भेजे करोड़ों के नकली नोट, खुफिया विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम प्रतिकूल होने के कारण दरभंगा से दिल्ली, मुम्बई व बेंगलुरू आने- जाने वाले विमानों के समय सारणी में बदलाव किया गया है. बदले हुये समय के अनुसार बेंगलुरू से दरभंगा आने वाला पहला विमान दरभंगा हवाई अड्डा पर दोपहर एक बजे लैंड करेगा. विमान बेंगलुरु से सुबह 10.10 बजे रवाना होगा. दूसरा विमान दिल्ली हवाई अड्डा से सुबह 11.45 बजे रवाना होगा, जो दोपहर 01.50 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर उतरेगा.

तीसरा विमान मुम्बई से दोपहर 12.10 बजे यात्रियों को लेकर रवाना होगा, दोपहर बाद 02.35 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचेगा. वहीं दरभंगा हवाई अड्डा से पहला हवाई जहाज बेंगलुरु के लिये दोपहर 01.30 बजे टेक ऑफ करेगा. शाम 04.30 बजे फ्लाइट वहां उतरेगी. दरभंगा हवाई अड्डा से दूसरी फ्लाइट दोपहर बाद 02.30 बजे दिल्ली के लिये उड़ेगी, जो 03.55 बजे वहां पहुंचेगी.

स्थानीय हवाई अड्डा से अंतिम फ्लाइट मुम्बई के लिये 03.05 बजे परवाज भरेगा, विमान 05.55 बजे वहां लैंड करेगा. विदित हो कि नये समय से विमानों का परिचालन 20 दिसंबर से ही लागू हो गया है. यह 10 जनवरी तक लागू रहेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें