Darbhanga Robbery: बिहार में ज्वेलरी शॉप से 10 करोड़ की लूट, RJD ने PM Modi से पूछा- महाजंगलराज का महाराज कौन?

Darbhanga Robbery, Darbhanga News, RJD: दरभंगा में घटी इस घटना को लेकर राजद ने बिहार सरकार के साथ साथ पीएम मोदी पर भी हमला बोला है. राजद दरभंगा ने सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी बिहार को एकदम से भूलिए गए हैं क्या आप? जरा बताइए न कि महाजंगलराज का महाराज कौन है?

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2020 6:07 PM

Darbhanga Robbery: बिहार के दरभंगा शहर में आज बेखौफ बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. बुधवार को दिन-दहाड़े दरभंगा शहर के बीच बड़ा बाजार स्थित आभूषण की थोक दुकान में लूटपाट की. दावा है कि छह हथियारबंद अपराधी 10 करोड़ रुपये का सोना लूट ले गए. दरभंगा में घटी इस घटना को लेकर राजद ने बिहार सरकार के साथ साथ पीएम मोदी पर भी हमला बोला है.

राजद दरभंगा ने सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री जी बिहार को एकदम से भूलिए गए हैं क्या आप? जरा बताइए न कि महाजंगलराज का महाराज कौन है? वहीं इसे रिट्वीट करते हुए राजद ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी , देखिए ना बिहार में सत्ता संपोषित गुंडो ने कैसे दिनदहाड़े 10 करोड़ का सोना लूट लिया? बिहार जानना चाहता है इस महाडरावने महाजंगलराज के महाराजा और उसका महासंरक्षक कौन है? अपनी पावन वाणी से जरा बिहार को बता दीजिए अन्यथा व्यापारी वर्ग नाराज हो जाएगा?

बता दें कि दरभंगा में हुए इस लूटकांड को करीब साढे़ 10 बजे अंजाम दिया गया. बड़ा बाजार के बड़े व्यवसायी सुनील लाठ के प्रतिष्ठान में लूट की इस वारदात में 10 किलोग्राम सोना लूटने की खबर है, जबकि कुछ कैश भी लूटे जाने की खबर है. घटना की सूचना फैलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आईजी अजिताभ कुमार, एसएसपी बाबू राम सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल में जुट गए. इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है.

लूट कितने रुपये की हुई इसे लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है. लूट का आकलन किया जा रहा है. मौके पर मौजूद विधायक संजय सरावगी ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है.बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. फॉरेंसिंक और एक डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. इस मामले की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

Also Read: Bihar News : दरभंगा में दिन दहाड़े 10 करोड़ से अधिक की सोना लूट, 25 राउंड फायरिंग कर भागे अपराधी
Tejashwi yadav का करार वार

दरभंगा की इस घटना पर विपक्ष ने नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है. राजद नेता तेजस्वी यादव एक सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘महाजंगलराज का महाडरावना नजारा। दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाजार में कई राउंड फायरिंग कर 10 करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही एसपी ऑफिस और भाजपा विधायक का आवास है. जवाब कौन देगा, 30 साल पहले के सीएम या वर्तमानसीएम ? काश! महाजंगलराज के महाराजा इस पर कुछ बोलते?’


Also Read: Bihar News: बिहार में भारत बंद के दौरान क्यों नहीं दिखे Tejashwi yadav, आखिर वो दिल्ली में क्या कर रहें हैं? कहीं ये तो कारण नहीं

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version