Viral Video : दरभंगा में दिवाली के समय बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे थे इंजीनियर, उपभोक्ताओं ने कर दी पिटाई

दरभंगा में एक बिजली इंजीनियर दिवाली से पहले लोगों का बिजली कनेक्शन काटने अपने टीम के साथ पहुंच गया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2022 8:44 PM

दरभंगा में दिवाली से पहले बिजली विभाग का एक इंजीनियर बकाएदारों का बिजली कनेक्शन काटने के लिए पहुंचा तो ग्रामीणों ने वहीं जूनियर इंजीनियर को पीट डाला. इसके साथ ही ऐसा भी बताया जा रहा है कि इंजीनियर के पास मौजूद रुपये भी लूट लिए गए. मामला जिले के कमतौल प्रखंड का बताया जा रहा है. इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बिजली कनेक्शन काटने पहुंचा था इंजीनियर 

दरअसल प्रखंड के कई लोगों ने कई बार बोलने के बाद भी अपना बिजली बिल जमा नहीं किया था. लोगों द्वारा बिल नहीं जमा करने पर जूनियर इंजीनियर अपनी टीम के साथ बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे और उन्होंने कनेक्शन काट भी दिया. डिस्कनेक्शन हो जाने के बाद अधिकारी मौके से रवाना हो गए. वहीं जूनियर इंजीनियर रूरल रेवेन्यू फ्रेंचाइजी कार्यालय में डिपार्टमेंट का रिकार्ड तैयार कर रहे थे. हालांकि प्रभात खबर इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1583832728637956096
ग्रामीणों ने कर दी पिटाई 

जूनियर इंजीनर जब डिपार्टमेंट रिकार्ड तैयार कर रहे थे उसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने इंजीनियर से जबरदस्ती बिजली कनेक्शन जुड़वाने का प्रयास किया. इंजीनियर ने जब इस बात का विरोध किया तो लोगों ने उनकी पिटाई कर दी और साथ ही गाली गलौज भी किया. ऐसा भी बताया जा रहा है है कि उनके पास मौजूद कैश और सोने की चेन को भी सभी लेकर चले गए और कार्य योजना के लिए तैयार कागजात भी अपने साथ लेकर चले गए.

कुछ दिनों पहले एक और वीडियो हुआ था वायरल

वहीं इससे पहले भी एक हफ्ते पहले इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में महिला इंजीनियर को अपने कार्यकारी सहायक की पिटाई करते देखा गया था. कहा जा रहा है कि पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. मीडिया में आई खबरों के अनुसार यह वीडियो औरंगाबाद का था.

Next Article

Exit mobile version