दरभंगा मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में घुसा बारिश का पानी, लगातार बारिश से अस्पताल की स्थिति बनी नारकीय

लगातार हो रही बारिश से दरभंगा का डीएमसीएच जलमग्न हो गया है. ओपीडी, आपातकालीन, अधीक्षक कार्यालय समेत विभिन्न वार्डों के चारो तरफ पानी ही पानी है. ओपीडी में पानी प्रवेश कर गया है. आपातकालीन विभाग की दहलीज तक पानी पहुंच चुका है. बताया गया है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो जल्द ही आपातकालीन विभाग के अंदर भी पानी प्रवेश कर जायेगा. अगर ऐसा हुआ तो चिकित्सा व्यवस्था में कठिनाई हो जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2021 11:51 AM

लगातार हो रही बारिश से दरभंगा का डीएमसीएच जलमग्न हो गया है. ओपीडी, आपातकालीन, अधीक्षक कार्यालय समेत विभिन्न वार्डों के चारो तरफ पानी ही पानी है. ओपीडी में पानी प्रवेश कर गया है. आपातकालीन विभाग की दहलीज तक पानी पहुंच चुका है. बताया गया है कि अगर इसी तरह बारिश होती रही, तो जल्द ही आपातकालीन विभाग के अंदर भी पानी प्रवेश कर जायेगा. अगर ऐसा हुआ तो चिकित्सा व्यवस्था में कठिनाई हो जायेगी.

मेडिसिन परिसर का स्तर नीचा होने के कारण वहां दो से तीन फूट पानी पसर गया है. सबसे अधिक परेशानी कोरोना वार्ड में इलाजरत मरीज के परिजनों को हो रही है. वार्ड तक बनाया गया पहुंच पथ पानी में डूब गया है. जैसे- तैसे परिजन आवागमन को मजबूर हैं. प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व रास्ते को दुरुस्त करने का प्रयास किया गया था. रास्ते को ऊंचा किया जा रहा था, लेकिन इसी बीच बारिश होने के कारण यह समस्या हो गयी.

उधर, मेडिसिन वार्ड में इलाजरत परिजनों को भी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. अस्पताल की स्थिति नारकीय हो गयी है. विदित हो कि हर साल बारिश के मौसम में परिजनों को समस्या झेलनी पड़ती है. प्रशासन की ओर से इसका समाधान करने का प्रयास अभी तक असफल रहा है. इससे अस्पताल आनेवाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

Also Read: बिहार में ब्लैक फंगस से एक, कोरोना से 19 की मौत, IGIMS में 55 मरीज आइसीयू में, 200 ऑक्सीजन पर

बता दें कि दो दिनों से चक्रवाती तूफान यास के कारण हुई तूफानी बारिश में पूरा शहर पानी-पानी हो गया है. जगह-जगह जलजमाव के कारण सड़क व नाला का फर्क मिट गया है. गली-मोहल्ले व निचले इलाके की स्थिति दयनीय हो गयी है. जलनिकासी के लिये नाला से बाहर निकाले गये कीचड़ वर्षा के पानी में मिल गया है. कई स्थानों पर फिर से बहकर नाला में जा गिरा है. कई स्थानों पर नाले की गंदगी से सड़क कीचड़ से लथपथ होकर काले रंग में तबदील हो गयी है. जलनिकासी के लिये नगर निगम के सफाई कर्मी निरंतर गली-मोहल्ले की छोटी-बड़ी नाले तथा मुख्य आउटलेट में फंसे पन्नी, बोतले, थर्मोकॉल आदि वस्तुएं निकालने में जुटे रहे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version