UP News : ट्रेनी दरोगा ने शराब पीकर कार से मारी टक्कर, ई रिक्शा चालक की मौत, सब इंस्पेक्टर को जेल भेजा
आगरा - ग्वालियर रोड पर एक ट्रेनी दरोगा की कार ने बाइक और मोटर रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. बेकाबू कार नाले में गिर उसमें सवार दरोगा सहित चार लोग फंस गए. वहीं टक्कर से घायल रिक्शा चालक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस से ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता और हाथापाई कर दी.
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा- ग्वालियर रोड पर एक ट्रेनी दरोगा की कार ने बाइक और मोटर रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. बेकाबू कार नाले में गिर उसमें सवार दरोगा सहित चार लोग फंस गए. वहीं टक्कर से घायल रिक्शा चालक की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस से ट्रेनी सब इंस्पेक्टर ने अभद्रता और हाथापाई कर दी. रिक्शा चालक के परिजनों को शिकायत पर कानूनी कार्रवाई कर दरोगा को जेल भेज दिया है. घटना सोमवार रात करीब 1:00 बजे की है. नगला विधिचंद का रहने वाला 19 वर्षीय अरबाज जुगाड़ से बना मोटर रिक्शा चला रहा था. अरबाज सेवला से अपने घर की तरफ आ रहा था. ऐसे में उसका रिक्शा खराब हो गया. अरबाज के भाई जाबिर और आंसू रिक्शा में धक्का दे रहे थे. चचेरा भाई अरमान कुछ दूरी पर पीछे से आ रहा था. अरबाज के पिता नसीम ने पुलिस को बताया कि इसी दौरान बंदू कटरा की ओर से तेज गति से एक कार आई. उसमें ट्रेनी दरोगा सहित चार लोग सवार थे. दरोगा कार चला रहा था. उसने एक ट्रक को गलत दिशा से ओवरटेक किया. ऐसे में उसने पहले बाइक में टक्कर मारी उसके बाद मोटर रिक्शा में भिड़ गया. इस टक्कर से अरबाज की मौके पर ही मौत हो गई और भाई जाबिर घायल हो गया.
Also Read: Agra : एसीपी ताज सुरक्षा की सख्ती का नहीं हुआ असर, पर्यटकों को परेशान करने लगे लपके
टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार नाले में गिरी कार
रिक्शा से टकराने के बाद कार पास के नाले में गिर गई. आसपास में मची चीख पुकार से राहगीर भी मौके पर आ गए. उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद कार सवार दरोगा पुलिस कर्मियों से भिड़ गया और उनसे अभद्रता करने लगा. दरोगा ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई तक कर दी. जिसके बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया.थाना सदर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि कार गौरव चल रहा था. वह ट्रेनी दरोगा है और उन्नाव में ट्रेनिंग ले रहा है. मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है. इस समय मलपुरा क्षेत्र में ओम पैराडाइज में रह रहा है. दरोगा का मेडिकल कराया गया था जिससे पता चला कि वह शराब पिए हुए था और शराब पीकर गाड़ी चला रहा था. दरोगा के साथ कॉलोनी के ही अमरेंद्र सिंह, पीयूष और बृजेश भी थे. चारों पार्टी करके वापस लौट रहे थे. वह भी घायल हुए हैं. और बाइक पर सवार सेवला का रहने वाला राजा भी घटना में घायल हुआ है. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है.