11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा का दर्वेचक गांव, जहां आज तक नहीं पहुंची विकास की किरण, दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

गोड्डा जिला का एक गांव है दर्वेचक. महगामा प्रखंड के इस गांव में आज तक विकास की किरण नहीं पहुंची है. इतना ही नहीं, यहां के ग्रामीण कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. ग्रामीण आज भी ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं.

Jharkhand News: गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा प्रखंड की दियाजोरी पंचायत के दर्वेचक गांव के ग्रामीण सरकारी योजनाओं के लाभ से आज भी वंचित हैं. गांव के लोगों को सड़क, पेयजल एवं आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ रहा है. ग्रामीण अशोक राय, राजाराम ब्रह्म, धकमा देवी, नीलम दर्वे, लवंती देवी, माधुरी देवी, धनंजय ब्रह्म, परसों ब्रह्म, संजय ब्रह्म, कला देवी, ज्ञानती देवी, विनोद ब्रह्म आदि ने बताया कि उनलोगों को अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है. ग्रामीण कच्चे एवं फूस के मकान में प्लास्टिक लटका कर रहने को विवश हैं. अधिकतर ग्रामीणों का कच्चा मकान जर्जर स्थिति में है. बरसात के दिनों में रहने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव

ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि को कई बार फरियाद लगाने के बावजूद अब तक उनकी गुहार को अनसुना किया जा रहा है. ग्रामीण बीडीओ ब्रह्म ने बताया कि लाभुक सूची में नाम रहने के बावजूद उन्हें अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. ग्रामीण प्रकाश राय, सीताराम कुंवर, मैनेजर ब्रह्म ने बताया कि अत्यंत गरीब और 60 वर्ष उम्र पार करने के कई वर्षों बाद भी उन लोगों को वृद्धा पेंशन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मेहनत मजदूरी कर किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं.

कुएं के दूषित पानी पीने को मजबूर हैं ग्रामीण

ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पेयजल की घोर समस्या है. गांव में एक भी पानी टंकी का निर्माण नहीं कराया गया है. जबकि गांव में लगा दो चापाकल लगभग छह महीना से खराब पड़ा हुआ है. जिसकी मरम्मत नहीं होने के कारण लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. कई ग्रामीण मजबूरी में कुएं का दूषित जल उपयोग कर बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, कई ग्रामीण गांव के बाहर स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दर्वेचक के चापानल से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

Also Read: सावधान! खतरे के निशान के करीब पहुंचा साहिबगंज में गंगा का जलस्तर, 24 घंटे में 48 सेमी की हुई वृद्धि

बरसात के दिनों में गांव में प्रवेश करना परेशानी का सबब

गांव के अंदर वर्षों से सड़क नहीं रहने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में कीचड़ एवं फिसलन भरे कच्ची सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. गांव स्थित छठ पटवा पोखर की खुदाई नहीं होने के कारण किसानों को सिंचाई समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकारी पहल भी नहीं किया जा रहा है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी भी उनके गांव की समस्या को देखने तक नहीं आते हैं. जिससे गांव के लोगों की स्थिति बदतर हो गयी है. ग्रामीणों ने गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की है.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें