10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में सीनेट की बैठक की तारीख जारी, जानें पहले कब-कब हुई बैठक

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में चार साल बाद सीनेट की बैठक अगले महीने होगी. 16वीं बैठक को लेकर तारीख जारी कर दिया गया है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन तैयारी में जुट गया है. इस बैठक में सीनेट के सदस्य कई निर्णय लेंगे.

Jharkhand News: हजारीबाग के विनोबा भावे यूनिवर्सिटी (Vinoba Bhave University- VBU) में चार साल बाद सबसे उच्चतम इकाई सीनेट की बैठक की तारीख जारी हुई है. विभावि में स्थापना काल 1992 से अब तक सीनेट की 15 बैठक हुई है. इस बार 16वीं बैठक 25 दिसंबर, 2022 को विभावि के आर्यभट्ट सभागर में होगी. जो वर्ष 2018 के बाद 2022 में होने जा रही है. विभावि इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. सभी सदस्यों से एजेंडा लेने के बाद चयनित एजेंडा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसपर 25 दिसंबर को सीनेट के सदस्य निर्णय लेंगे.

अब तक सीनेट की 15 बैठक हुई

सीनेट की पहली बैठक 31 मार्च, 1995 केबी महिला कॉलेज में हुई थी. दूसरी बैठक 27 सितंबर 1997 को संत कोलबा कॉलेज में, तीसरी बैठक 2 जून 1999 को केबी महिला कॉलेज में, चौथी बैठक 17 मार्च 2005 को संत कोलबां कॉलेज में, पांचवीं बैठक 25 मई 2006 को पीजी साइंस ब्लॉक में, छठी बैठक 15 फरवरी 2007 को पीजी साइंस ब्लॉक में, सातवीं बैठक 20 दिसंबर 2007 को पीजी साइंस ब्लॉक में, आठवीं बैठक 26मार्च 2009 को पीजी साइंस ब्लॉक में, नौवीं बैठक 23 फरवरी 2010 को पीजी साइंस ब्लॉक में, 10वीं बैठक साइंस ब्लॉक 22 दिसंबर 2010 को, 11वीं बैठक 24 अगस्त 2012 को भौतिकी विभाग में, 12वीं बैठक दो अगस्त 2014 को आर्यभट्ट  सभागार में, 13वीं बैठक एक सितंबर 2015 को आर्यभट्ट सभागार, 14वीं बैठक 10 सितंबर 2016 को आर्यभट्ट सभागार में एवं 15वीं बैठक 29 जुलाई, 2018 को आर्यभट्ट सभागार में हुई थी.

कब-कब हुई सीनेट की बैठक

बैठक : तारीख : स्थान
पहली : 31 मार्च, 1995 : केबी महिला कॉलेज
दूसरी : 27 सितंबर, 1997 : संत कोलबा कॉलेज
तीसरी : 02 जून, 1999 : केबी महिला कॉलेज
चौथी : 17 मार्च, 2005 : संत कोलबां कॉलेज
पांचवीं : 25 मई, 2006 : पीजी साइंस ब्लॉक
छठी : 15 फरवरी, 2007 : पीजी साइंस ब्लॉक
सातवीं : 20 दिसंबर, 2007 : पीजी साइंस ब्लॉक
आठवीं : 26 मार्च, 2009 : पीजी साइंस ब्लॉक
नौवीं : 23 फरवरी, 2010 : पीजी साइंस ब्लॉक
दसवीं : 22 दिसंबर, 2010 : पीजी साइंस ब्लॉक
11वीं : 24 अगस्त, 2012 : भौतिकी विभाग
12वीं : 02 अगस्त, 2014 : आर्यभट्ट सभागार
13वीं : एक सितंबर, 2015 : आर्यभट्ट सभागार
14वीं : 10 सितंबर, 2016 : आर्यभट्ट सभागार
15वीं : 29 जुलाई, 2018 : आर्यभट्ट सभागार

Also Read: लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर Audit Week का आयोजन, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने की शिरकत

एजेंडा पर निर्णय तो होता है, पर अमल नहीं होता

सीनेट की 15वीं बैठक में 32 एजेंडा पर निर्णय लिया गया. एजेंडा नंबर 14 में पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था एवं प्रयोगशाला में सामग्री की व्यवस्था करने की स्वीकृति सीनेट ने दी, लेकिन यह कार्य यूनिवर्सिटी एवं कॉलेजों में पूरा नहीं किया गया. एजेंडा नंबर 16 में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात की गई, लेकिन इसके उलट विभावि ने नामांकन का जीईआर बढ़ाने के चक्कर में जरूरत से ज्यादा नामांकन लेकर कॉलेजों में विद्यार्थियों की भीड़ खड़े कर दिये. जिसको कॉलेज एक साथ क्लास रूम में बैठाकर पढ़ाने के लिए अपने आपको तैयार नहीं कर पाया. सभी विज्ञान के विद्यार्थियों को अपने प्रयोगशाला में प्रयोग नहीं करवा पा रहा हैं.

सभी विद्यार्थियों का बीमा करवाने के प्रस्ताव को मिली थी स्वीकृति

एजेंडा 23-ख में सभी विद्यार्थियों का बीमा करवाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी थी जो अभी तक न तो विभावि में हुआ और न ही कॉलेजों में हुआ है. एजेंडा 23-ग में गिरिडीह में इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी थी. इस निर्णय पर इन चार वर्ष में अभी तक कोई पहल नहीं की गयी. एजेंडा 25-ख में रांची विवि के कोड के अनुरूप विभावि का कोड ऑफ कंडक्ट बनाने के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया था जो अभी तक नहीं हुआ है. एजेंडा 31 केंद्रीय पुस्तकालय में प्लेसमेंट कार्यालय खोलने को स्वीकृति दी गयी थी जो अमल में नहीं आ पाया. साथ ही 2200 विद्यार्थियों को जॉब देने का प्रयास भी कोई कार्य नहीं हुआ. छह माह में एक बार जॉब फेयर के आयोजन को स्वीकृति दी गयी थी जो अमल में नहीं है. कॉलेजों में भी विद्यार्थियों के प्लेसमेंट को लेकर कोई पहल नहीं  हुई. छात्राओं के लिए बस बढ़ाने का लिया गया निर्णय अधूरा रहा. खेलकूद के लिए अलग कोषांग नहीं बना. खेलकूद के लिए अलग निदेशक की नियुक्ति भी नहीं हुई.

रिपोर्ट : संजय राणा, हजारीबाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें