24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में बेटी ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर करायी थी मां की हत्या, पिता को भी मारने का था प्लान

Crime News: महिला की बेटी ने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की साजिश रची थी और हत्या में बॉयफ्रेंड ने अपने एक दोस्त को भी शामिल किया था. महिला की हत्या करने के लिए अपराधियों ने जासूसी वेब सीरीज और दृशयम-2 जैसी फिल्में देखी थी.

आगरा. यूपी के आगरा में जूता व्यापारी की पत्नी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर जूता कारोबारी की पत्नी की हत्या की साजिश रची थी और हत्या में बॉयफ्रेंड ने अपने एक दोस्त को भी शामिल किया था. महिला की हत्या करने के लिए अपराधियों ने जासूसी वेब सीरीज और दृशयम-2 जैसी फिल्में देखी थी. हत्यारोपी व्यापारी उदित बजाज की भी हत्या करना चाहते थे. लेकिन बॉयफ्रेंड के दोस्त ने जब हाथ पीछे कर लिए तो उन्होंने दूसरी हत्या का प्लान कैंसिल कर दिया. आगरा के शास्त्रीपुरम निवासी जूता कारोबार सिकंदरा के वनखंडी के जंगल में बरामद हुआ था. पुलिस ने शक के आधार पर महिला की बेटी से पूछताछ की तो उसमें उसके बॉयफ्रेंड प्रखर गुप्ता का भी नाम सामने आया. इसके बाद पुलिस ने प्रखर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

पुलिस ने जब प्रखर से पूछताछ की तो इस खौफनाक हत्या का खुलासा हुआ. डीसीपी विकास कुमार ने बताया की अंजलि ने अपनी बेटी के मोबाइल में प्रखर के साथ फोटो देख लिए थे. जिसके बाद उसने प्रखर को ही धमकी दी थी. जिससे प्रखर घबरा गया और उसने अंजलि की हत्या की साजिश रची. प्रखर ने पूछताछ में बताया कि उसने अंजलि की हत्या की साजिश 20 दिन पहले ही रची थी. उसकी गर्लफ्रेंड की मां उसे पॉक्सो एक्ट में जेल भेजवा देती. इसलिए उसने अंजलि की हत्या करने के लिए अपने गांव के दोस्त शीलू को भी बुला लिया और इसमें शामिल कर लिया. प्रखर अंजलि की हत्या 5 जून को करना चाहता था. लेकिन, एक्सीडेंट होने के चलते उसकी हत्या नहीं कर पाए.

बॉयफ्रेंड के साथ बनायी मां की हत्या की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि साजिश के तहत सात जून को अंजली की बेटी पार्क में जाकर छिप गई. अपनी मां को बताया कि वह बॉयफ्रेंड के साथ चली गई है. कुछ देर बाद अपनी मां को वनखंडी मंदिर की लोकेशन भेज दी. इसके बाद अंजलि ने अपने पति उदित बजाज को इसकी जानकारी दी. जिस जगह बेटी ने अपनी मां को बुलाया था वहां पर प्रखर और उसका दोस्त पहले से ही मौजूद था. पुलिस ने बताया कि जब प्रखर को पता चला कि अंजलि अपने पति के साथ आ रही है तो उसने दोनों की हत्या की साजिश रच ली. वहीं उदित को लगा कि अगर वह बेटी को अपने एक्सीडेंट की बात कहेंगे तो शायद वह लौट आएगी. इसके तहत ही उदित ने गुरु के ताल के पास अपना एक्सीडेंट होने का मैसेज बेटी को भेजा.

बेटी ही ने करायी मां की हत्या

इसके बाद उदित अपनी बेटी का इंतजार करने के लिए गुरु का ताल पर ही रुक गए. वहीं अंजलि बेटी द्वारा भेजी गई लोकेशन पर पहुंच चुकी थी. जहां आरोपियों ने चाकू से गोद कर अंजली की हत्या कर दी. अंजलि की हत्या के बाद प्रखर उदित बजाज की भी हत्या करनी थी. लेकिन उसके दोस्त शीलू की हिम्मत जवाब दे गई. जिसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस को पूछताछ में प्रखर ने बताया की हत्या से पहले उन्होंने कई सारी जासूसी वेब सीरीज देखी थी. उसी के आधार पर प्लानिंग कर हत्या की साजिश रची थी. अंजलि को दी गई लोकेशन पर हत्या करने के समय उन्होंने मोबाइल का प्रयोग नहीं किया. प्रखर ने अपने दोस्त शीलू के मोबाइल में गर्लफ्रेंड का वॉट्सएप इंस्टॉल कर दिया और उससे ही सारी बातचीत की. वो चाहता था कि हत्या में उसका नाम कहीं भी ना आए. वहीं पुलिस का कहना है कि अंजलि की बेटी को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें