COVID-19 In Bihar, बक्सर. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र से दो दिनों पूर्व बेटी के साथ दुष्कर्म करनेवाले आरोपित की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. जेल प्रशासन ने गिरफ्तार आरोपित को जेल में रखने से इन्कार कर दिया है. उसे सदर अस्पताल के कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में रखा गया है. बताया जाता है आरोपित की पत्नी व उसकी बेटी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेजा जा रहा था. लेकिन, जेल में भर्ती करने से पहले उसकी जांच करायी गयी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि आरोपित को कोविड अस्पताल में रखा गया है, जहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. निगेटिव होने के बाद उसे जेल में शिफ्ट किया जायेगा. बता दें कि आरोपित को छह माह से अपनी ही बेटी का शारीरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मामले का खुलासा सोमवार को हुआ जब आरोपित की पत्नी व उसकी बेटी मदद के लिए महिला थाना पहुंची.
Also Read: COVID-19 In Bihar: कोरोना इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमाने वाले पटना के इस प्राईवेट अस्पताल पर केस दर्ज, आज किया जाएगा सील…
बक्सर में कोरोना पॉजिटिव का मामला हर रोज बढ़ते जा रहा है. मंगलवार को जिले में 72 कोरोना पॉजिटिव के नये मामले सामने आये हैं. इनमें बक्सर, सिमरी, डुमरांव, ब्रह्मपुर, चौसा, राजपुर, चौगाईं, नावानगर के मामले शामिल हैं. सबसे अधिक 28 मामले बक्सर के शहरी और ग्रामीण इलाकों से मिले हैं. बक्सर के सोहनीपट्टी, पांडेयपट्टी, शांतिनगर, गुरुदास मठिया, रेलवे स्टेशन, सेंट्रल जेल, उमरपुर पंचायत में कोरोना पॉजिटिव के मरीज मिले हैं.सबसे कम सिमरी में तीन पॉजिटिव केस मिले हैं.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या बक्सर जिले में 2440 पहुंच गयी है. हालांकि इसमें से 1736 मामले ठीक हो चुके हैं. अभी केवल 704 कोरोना के एक्टिव केस हैं. जिला प्रशासन अब तक 58 हजार 489 लोगों की जांच करा चुका है. जिन घरों में पॉजिटिव के मरीज मिले हैं उनके घरों को बांस-बल्ले से घेर दिया गया है और कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya