18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथरस कांड: फैसले से परिवार असहमत, बरी आरोपियों को सजा मिलने के बाद ही अस्थियां विसर्जन की प्रतिज्ञा ली

हाथरस के बूलगढ़ी गैंगरेप कांड में गुरुवार को एससीएसटी कोर्ट का फैसला आने के बाद बिटिया की भाभी ने ऐलान किया है कि वह अस्थियां तभी विसर्जित करेंगी जब बरी हुए तीनों आरोपियों को सजा मिलेगी.संदीप को मिली सजा से हमें कोई न्याय नहीं मिला है. इंसाफ के लिये हम लड़ाई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.

देशभर में चर्चित रहे हाथरस के बूलगढ़ी गैंगरेप कांड में गुरुवार को स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट द्वारा दिये गये फैसले को पीड़ित पक्ष ने अधूरा इंसाफ बताया है. पीड़ित पक्ष के वकील ने फैसले को हाइकोर्ट में चुनौती देने की बात कही है. वहीं पीड़िता की भाभी संध्या ने ऐलान किया है कि वह बिटिया की अस्थियां तभी विसर्जित करेंगी जब बरी हुए तीनों आरोपियों को सजा मिलेगी.संदीप को मिली सजा से हमें कोई न्याय नहीं मिला है. परिवार के लोगों का कहना है कि इंसाफ के लिये हम लड़ाई हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे.

14 सितम्बर 2020 को गांव बूलगढ़ी में आया फैसला

हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र में 14 सितम्बर 2020 को गांव बूलगढ़ी में एक युवती (बिटिया) के साथ दुराचार की वारदात हुई थी.पीड़ित युवती की 29 सितम्बर को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. हाथरस की एससीएसटी अदालत ने चार में से तीन आरोपियों को बरी कर दिया है.संदीप को गैरइरादतन हत्या और एससी एसटी एक्ट में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 50 हज़ार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है.

पीड़ित की भाभी  बोली- जब तक चारों को सजा नहीं हमें संतुष्टि नहीं

कोर्ट के फैसले के बाद पीड़ित पक्ष ने कोर्ट के बाहर मीडिया के सामने अपनी बात को रखा. वकील सीमा कुशवाहा के साथ आयी बिटिया की भाभी संध्या का कहना था कि जब तक चारों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक हमें संतुष्टि नहीं मिलेगी .हाथरस कांड को लेकर तीन आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. वही हालांकि बरी किए गए युवकों के परिवार के लोग कोर्ट के इस फैसले से संतुष्ट हैं. हालांकि बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिये आंदोलन चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता पंकज धवरैया फैसले से संतुष्ट हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें