अलीगढ़ः मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी के दर्शन करने गए परिवार की बहू से छेड़खानी, पंडा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ से एक परिवार वाराणसी दर्शन करने आया था. वहां से मंगलवार को मिर्जापुर स्थित विंध्याचल माता के दरबार में पहुंचा था. परिवार के लोगों ने मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा और मां कालीखोह के दर्शन किए. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद वे विंध्याचल पहुंचे तो परिचित राज पंडा मिल गया.
अलीगढ़ से एक परिवार वाराणसी भोले नाथ के दर्शन करने आया था. वहां से मंगलवार को विंध्याचल पहुंचा. परिवार के लोगों ने मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा और मां कालीखोह के दर्शन किए. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद वे विंध्याचल पहुंचे. जहां परिचित राज मिश्र पंडा मिल गया. पंडा ने कहा कि पत्नी के साथ पूजा करानी है. पुरोहित व सपा कार्यकर्ता राजा मिश्र उर्फ राज पंडा ने मंगलवार की शाम परिवार की बहू के साथ अपने गेस्ट हाउस के पूजा के नाम पर बंद कमरे में अश्लील हरकत और छेड़खानी की. बहू ने रो-रो परिवार को आपबीती बताई. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.
पूजा के नाम पर बहू से की अश्लील हरकत
अलीगढ़ से एक परिवार वाराणसी दर्शन करने आया था. वहां से मंगलवार को मिर्जापुर स्थित विंध्याचल माता के दरबार में पहुंचा था. परिवार के लोगों ने मां विंध्यवासिनी, मां अष्टभुजा और मां कालीखोह के दर्शन किए. परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि इसके बाद वे विंध्याचल पहुंचे तो परिचित राज पंडा मिल गया. उनसे उन्होंने कहा कि पत्नी के साथ पूजा करानी है. इस पर वह पंडा अपने गेस्ट हाउस पर ले गया. गेस्ट हाउस पर बाहर शोर हो रहा था. इस पर राज पंडा ने कहा कि कमरे में पूजा करा दें. उन्होंने सहमति जताई तो कमरे में ले गया. पत्नी से पूजा कराने के बाद कहा कि बहू से पूजा करा दें. इसके बाद बहू को कमरे में ले गया और दरवाजे में कुंडी लगा दी. आरोप लगाया कि राज मिश्रा ने कमरे में बहू के साथ अश्लील हरकत और छेड़खानी की. बहू ने रोते हुए राज पंडा की हरकत परिजनों को बयां की. इस पर पंडा माफी भी मांगने लगा.
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
लेकिन ससुर राकेश शर्मा ने इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर पुलिस जांच करने पहुंची. मौके पर एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा पहुंचे. एएसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि अलीगढ़ से एक परिवार दर्शन करने आया था. परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी बहू के साथ गेस्ट हाउस के मालिक राजा मिश्र उर्फ राज पंडा ने छेड़खानी की है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
Also Read: अलीगढ़: प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी आग, खत्म हुआ फायर बिग्रेड की गाड़ियों का पानी, मुश्किल से पाया काबू
अखिलेश से ग्रहण की थी सपा की सदस्यता
छेड़खानी करने का आरोपी राज पंडा अधिकारियों का करीबी बताया जाता है. पंडा खुद को प्रशासनिक पंडा बताता है. जिले के अलावा अन्य स्थानों से आने वाले अधिकारियों को दर्शन-पूजन कराने का कार्य करता है. अधिकारी अथवा उनके परिजन उसके गेस्ट हाउस पर ही ठहरते हैं. दो वर्ष पहले ही राज पंडा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. वहीं, छेड़खानी की घटना के बाद आरोपी व कई अन्य लोग पीड़ित परिवार को मनाने में जुट गए. यह सिलसिला विंध्याचल कोतवाली तक चलता रहा. लेकिन पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के लिए अड़ा रहा. मौके पर सीओ और एएसपी सिटी पहुंचे. लेकिन परिवार केवल मुकदमा और न्याय की बात करता रहा. वहीं मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद राकेश शर्मा गेर रात ट्रेन से अलीगढ़ के लिए रवाना हुए.
रिपोर्टः अलीगढ़, आलोक