घनुडीह (धनबाद), दीपक दुबे : धनबाद जिला अंतर्गत तिसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइयां पांच नंबर नया क्वार्टर निवासी पेटी कांट्रेक्टर 55 वर्षीय मो सजाद आलम ने केओसीपी ओबी डंप स्थित एक पेड़ की डाली में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इससे पहले फोन करने पर उसने अपने बेटी को सजाद ने कहा कि आखिरी बार वीडियो कॉल कर देख लो… और हम नहीं रहेंगे. बेटी ने वीडियो कॉल कर बात की और आनन-फानन में मां से भी बात करायी. फिर तिसरा पुलिस को सूचना दी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर तिसरा पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक मूल रूप से बिहार के कटिहार का रहने वाला था.
बेटी की शादी टूटने से तनाव में था सजाद
मृतक की छोटी पुत्री आशिया परवीन उर्फ रूबी ने गोलकडीह राणी सती कॉलोनी निवासी मो ताज के पुत्र एखलाक, अरमान एवं उनकी शादीशुदा पुत्री तरन्नुम के खिलाफ अपने पिता को डिप्रेशन में लाने का आरोप तिसरा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आशिया ने पुलिस के समक्ष बताया कि मो ताज के छोटे पुत्र अरमान से उसकी शादी की बात चल रही थी, लेकिन ताज के पिता और उसके बड़े भाई को यह मंजूर नहीं था. इसलिए दो माह पूर्व उन्होंने शादी करने से मना कर दिया. तब से उसके पिता डिप्रेशन में थे. उन्हीं लोगों के कारण पिता ने आत्महत्या की है. कहा कि अरमान उसके यहां आना-जाना करता था. जब उसकी मां की मृत्यु हुई थी, तो वह भी अपनी मां के साथ उसके घर गयी थी.
फिलहाल यूडी केस दर्ज
पुत्री के अनुसार, गुरुवार की रात करीब नौ बजे उनके पिता काम करने के बाद घर से बाहर निकले थे. रात करीब 11 बजे उसने फोन किया, तो पिताजी ने बोला कि आखिरी बार वीडियो कॉल कर देख लो… क्योंकि अब नहीं रहेंगे.. फिर उसकी मां अमना खातून से भी बातचीत की. इसके बाद फोन काट दिया. इस संबंध में तिसरा थाना प्रभारी ने कहा कि मृतक की बेटी की शिकायत मिली है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल यूडी केस दर्ज किया गया है.