जाति से बाहर एक लड़की की शादी से परेशान परिवार वालों ने मंगलवार को ओडिशा के गजपति में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सूत्रों के अनुसार, ओडिशा के भुवनेश्वर जिले के मोहना प्रखंड अंतर्गत चंडीपुत गांव के सहदेव साहू की बेटी चांदनी शनिवार की रात घर से लापता हो गयी थी. उन्होंने उसके दोस्तों और उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की, लेकिन वह उसे ढूंढ़ने में असफल रहे. बाद में उन्होंने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
सोमवार को उन्हें पता चला कि चांदनी ने गांव के ही दूसरी जाति के युवक से शादी कर ली है. उसके इस कृत्य से परिवार वाले न केवल दुखी थे बल्कि अपमानित भी महसूस कर रहे थे, क्योंकि उसकी सगाई उनकी जाति के लड़के से होने वाली थी. लड़की की बहन ने बताया कि हमें उस लड़के के साथ उसके अफेयर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
उन्होंने सगाई के बाद भी उनके साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ नहीं बताया. मुझे कास्ट के बाहर उसकी शादी का उतना दुख नहीं है, जितना हममें से किसी को बताये बिना शादी करने का है. उनके पिता सहदेव ने कहा कि पूरा परिवार और सभी ग्रामीण चांदनी से प्यार करते हैं. हमने उसे देखभाल और स्नेह से पाला. वह एक पढ़ी-लिखी लड़की है.
हमने उसकी मर्जी से उसकी शादी तय की थी. हम आज उसकी सगाई कर देते. मुझे नहीं पता कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. उन्होंने कहा कि हमारी जानकारी के बिना जाति से बाहर शादी करके उसने न केवल परिवार को बल्कि हमारे पूरे समुदाय को अपमानित किया है. उसने जो दर्द दिया है वह असहनीय है.
उसकी हरकत ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि वह मर चुकी है, जिसके लिए हमने उसका अंतिम संस्कार किया ताकि वह जहां चाहे शांति से रह सके. इसी तरह के एक मामले में 8 सितंबर को केंद्रपाड़ा जिले के औल में लड़की के माता-पिता ने उनकी इच्छा के खिलाफ एक युवक से शादी करने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया था.
Also Read: ओडिशा : चंदाहांडी के युवक से ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी राउरेकला से गिरफ्तार, सभी बिहार के रहने वाले