Davis Cup: भारतीय टीम को पाकिस्तान में दी जा रही है ‘राष्ट्रपति’ जैसी सुरक्षा
डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान पहुंची है. भारतीय टीम रविवार की रात इस्लामाबाद पहुंची थी. जिसमें पांच खिलाड़ी, दो फिजियो और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के दो अधिकारी हैं. इसी बीच भारतीय टीम को वहां 'राष्ट्रपति' जैसी सुरक्षा दी गई है.
भारत अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ के साथ दो-दो हाथ करने के लिए हर पल तैयार रहता है. आपसी राजनीतिक तनाव के चलते लगभग एक दशक से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज देखने को नहीं मिली है. मगर अन्य खेलों में भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करती रहती है. इसी बीच डेविस कप मुकाबले के लिए भारतीय टेनिस टीम पाकिस्तान पहुंची है. भारतीय टीम रविवार की रात इस्लामाबाद पहुंची थी. जिसमें पांच खिलाड़ी, दो फिजियो और अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के दो अधिकारी हैं. भारतीय टेनिस टीम का यह करीब 60 सालों में पहला पाकिस्तानी दौरा है. इसी बीच भारतीय टीम को वहां ‘राष्ट्रपति’ जैसी सुरक्षा दी गई है.
भारतीय टीम को दी जा रही है वीवीआईपी ट्रीटमेंट
बता दें, अभियान के तहत टेनिस खेलने पाकिस्तान पहुंची भारतीय टीम को सुरक्षा के मामले में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दी जा रही है. भारतीय टीम की सुरक्षा में एक बम निरोधक दस्ता, दो एस्कॉर्ट वाहन, 5 लेयर सिक्योरिटी हमेशा तैनात रहेंगे. साथ ही 10 हजार कैमरों से निगरानी होगी. भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर थोड़ी मुश्किलें हो सकती हैं, क्योंकि वहां उन्हें होटल और मैच के वेन्यू तक ही सीमित रहना होगा. भारतीय टीम मैच खेलने के बाद स्टेडियम से सीधा होटल के लिया प्रस्थान करेंगे. भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं घूम सकते हैं. बता दें, एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच करेगा. भारतीय टीम की यात्रा के दौरान दो एस्कॉर्ट वाहन हमेशा साथ रहेंगे. यही बात पीटीएफ इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) के महासचिव कर्नल गुल रहमान ने भी कही है.
VIDEO | Indian tennis team reaches Pakistan for Davis Cup in Islamabad after 60 years. pic.twitter.com/TS0eUZSgti
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2024
Also Read: मयंक अग्रवाल की तबीयत पर आया बड़ा अपडेट, 48 घंटे तक रहेगी ये समस्या
शहर में की जा रही है हवाई निगरानी
गुल रहमान ने कहा है कि भारतीय टीम 60 साल के बाद पाकिस्तान आई है, इसलिए हम एक्स्ट्रा सावधानी बरत रहे हैं. भारतीय टीम के चारों ओर सुरक्षा की चार से पांच लेयर रहेंगी. रहमान भी सिक्योरिटी मैनेजर के तौर पर यात्रा के दौरान टीम के साथ रहेंगे. रहमान ने कहा है कि यात्रा के समय एस्कॉर्ट गाड़ी टीम के साथ रहती हैं. टीम वीवीआईपी गेट से होटल में एंट्री करती हैं, जो राज्य के प्रमुखों के लिए आरक्षित है. उन्होंने आगे कहा है कि बम निरोधक दस्ते हर सुबह आयोजन स्थल की गहन जांच करेंगे और कार्यक्रम स्थल में किसी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह प्रक्रिया पूरे मुकाबले के दौरान जारी रहेगी. इस्लामाबाद एशिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक है. आम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा पहले से ही कड़ी है. यहां लगातार हवाई निगरानी हो रही है, शहर में लगभग 10,000 कैमरे लगे हैं. भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
Also Read: ‘इसकी कुंडली में राहु बैठा है’, जानें केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने क्यों दिए ये बयान
भारतीय टीम अच्छा महसूस करे तो शहर भी घूम सकती है: अकील खान
पाकिस्तान टीम के पूर्व टेनिस प्लेयर अकील खान ने कहा कि भारतीय टीम अच्छा महसूस करे तो शहर भी घूम सकती है. इसके अलावा मेहमान बनकर पाकिस्तान गए भारतीय टीम को अकील खान अपने घर पर दावत पर बुलाना चाहते हैं. अकील ने कहा, ‘भारतीय टीम अगर सहज है तो उन्हें शहर में घूमना चाहिए.अगर वें बाहर नहीं जा सकते और शहर नहीं देख सकते, तो रेस्तरां में जाएं. मैं उन्हें डिनर के लिए ले जाना चाहूंगा. उन्होंने अचूक सुरक्षा मांगी है और इसलिए ऐसी व्यवस्था की है. यह अब भारतीय खिलाड़ियों पर निर्भर है.’
Also Read: दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ बड़ा दांव खेल सकते हैं ब्रेंडन मैकुलम कहा- ‘डरेंगे नहीं…’
अधिकतम 500 दर्शकों को प्रवेश की इजाजत
पाकिस्तान ने अपनी ताकत के अनुरूप खेलने के लिए ग्रास कोर्ट (घासियाले कोर्ट) को चुना लेकिन मेजबान टीम घरेलू परिस्थितियों का पूर्ण रूप से फायदा नहीं उठा पाएगी क्योंकि अधिकतम 500 प्रशंसकों को ही मैच देखने की अनुमति होगी. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ऐसाम-उल-हक कुरैशी ने कहा कि यह कठिन है. आईटीएफ ने हमें सुरक्षा कारणों से बहुत अधिक मेहमानों या दर्शकों की मेजबानी करने की अनुमति नहीं देता है. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें मानना होगा.