Suvendu Adhikari News: कांथी : पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के शक्ति प्रदर्शन के एक दिन बाद गुरुवार को मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ दल को अपनी ताकत दिखायी. उन्होंने बंगाल के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान की फिल्म के मशहूर डायलॉग के जरिये कांथी से ममता बनर्जी की पार्टी के खिलाफ हुंकार भरी. उन्होंने कहा, ‘ये तो सिर्फ टेलर है, फिल्म अभी बाकी है.’ उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव 2021 में सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी.
तृणमूल के सांसद सौगत रॉय और बंगाल के मंत्री फिरहाद हकिम की जनसभा के अगले दिन शुभेंदु ने कांथी के सेंट्रल बस स्टैंड में आयोजित जनसभा में कहा, ‘मेरा फैसला गलत नहीं था. रोड शो में आम लोगों ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि मैंने जो फैसला लिया था, वो सही था. लोग मेरे फैसले के साथ हैं. 2021 के चुनाव में भाजपा की ही सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद तृणमूल को 10 साल तक सरकार बनाने का इंतजार करना होगा.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2011 के पहले तृणमूल कहीं दिखाई नहीं देती थी. जूनपुर में पदयात्रा तक नहीं कर पाती थी तृणमूल कांग्रेस. सिर्फ भाषण देकर चले जाते थे पार्टी के नेता. नाम लिये बगैर फिरहाद हकिम पर कटाक्ष करते हुए श्री अधिकारी ने कहा, ‘उपचुनाव में टिकट नहीं मिला, तो ममता के खिलाफ विद्रोह कर दिया था.’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल के पैर में अब शुभेंदु का कांटा चुभ गया है. ये जिला के साथ दक्षिण कोलकाता की लड़ाई नहीं है.’
Also Read: West Bengal Election 2021: ममता बनर्जी और तृणमूल को पटखनी देगी भाजपा की ‘हाउसमैन’ रणनीति
शाहरुख खान की फिल्म के डायलॉग के जरिये उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को चेतावनी दी. कहा, ‘ये तो अभी ट्रेलर है, सिनेमा बाकी है. भाईपो ने कैडर पुलिस को भेजा है. भाजपा सत्ता में आ रही है. आपको 10 साल तक कम्पलसरी वेटिंग में रहना होगा.’ शुभेंदु यहीं नहीं रुके. उन्होंने सौगत रॉय पर भी कटाक्ष किया. कहा, ‘सौगत रॉय बड़ी-बड़ी बातें बोलकर गये हैं. 1998 में एक ओर ममता का झंडा था, दूसरी तरफ भाजपा का. तब सौगत रॉय ने क्या कहा था, सबको बताऊंगा.’
उन्होंने कहा, ‘बनगांव में सौगत रॉय के पक्ष में प्रचार करने के लिए मुझे भेजा गया था.’ श्री अधिकारी ने कहा, ‘मैं गलत बातें नहीं करता. अशालीन बातें नहीं करता. दूसरे लोगों के माध्यम से तृणमूल कांग्रेस मेरे खिलाफ गलतबयानी करवा रही है.’ उन्होंने कहा कि जिस वक्त कोई भी नेता किरणमय नंद और लक्ष्मण सेठ के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार नहीं था, मैंने लड़ाई की. पार्टी को उनके खिलाफ लड़कर बचाया था.
Posted By : Mithilesh Jha