Loading election data...

DBRAU: अक्टूबर से पहले जारी हुआ बीए का रिजल्ट, वेबसाइट पर दिखा रहा अंडर प्रोसेस

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा बीए तृतीय वर्ष का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया गया था. लेकिन अभी तक कई बच्चों का परिणाम अंडर प्रोसेस दिख रहा है, जिसकी वजह से पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं. अपनी समस्या लेकर बच्चे विश्वविद्यालय में पहुंचकर शिकायत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 12, 2023 6:54 PM

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा 30 सितंबर को जारी किए गए बीए का परीक्षा परिणाम वेबसाइट पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है. बच्चे लंबे समय से परेशान है उनका कहना है कि जब तक हमारा परिणाम नहीं आएगा तब तक हम परास्नातक में प्रवेश नहीं ले पाएंगे. सभी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया खत्म हो गई है. बच्चों ने प्रवेश ले लिया है लेकिन महाविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम मांगा जा रहा है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हमारा परीक्षा परिणाम अंडर प्रोसेस दिख रहा है और विश्वविद्यालय समस्या का निवारण नहीं कर पा रहा है.

Also Read: World Sloth Bear Day: आगरा में है दुनिया का सबसे बड़ा भालू संरक्षण केंद्र, 101 हैं मौजूद
कॉलेज प्रशासन ने पूरी जिम्मेदारी डाली विश्वविद्यालय पर

आगरा कॉलेज, अलीगढ़ के श्री वाशनेय कॉलेज और एटा के महाविद्यालय समेत कई महाविद्यालय के बीए के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया. लेकिन जब बच्चों ने परिणाम देखने के लिए वेबसाइट खोली तो वेबसाइट एरर बताने लगा और काफी समय तक परिणाम प्रदर्शित ही नहीं हुए. इसकी वजह से कई बच्चों ने अपने महाविद्यालय में इसकी शिकायत की तो कॉलेज प्रशासन ने पल्ला झाड़ दिया और पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय के ऊपर डाल दी.

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा रुक्मणी ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा हमारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया. लेकिन वेबसाइट पर अंडर प्रोसेस बता रहा है. महाविद्यालय बिना परीक्षा परिणाम के हमें प्रवेश नहीं दे रहे हैं. हमें परस्नातक में प्रवेश लेना है.


आज शाम तक हो जाएगा अपडेट- परीक्षा नियंत्रक

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर ओमप्रकाश का कहना है कि करीब 12000 बच्चों का परिणाम घोषित किया गया था. लेकिन बच्चों द्वारा ओएमआर शीट में कई त्रुटियां कर दी गई. जिसकी वजह से परिणाम अपडेट किया जा रहा है. ऐसे में करीब साढ़े 7 हजार बच्चों का परिणाम अपडेट कर दिया गया है. और जो बाकी रह गए हैं उनका भी आज शाम तक अपडेट हो जाएगा.

विश्वविद्यालय द्वारा इसी तरह बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर परीक्षा परिणाम 4 अक्टूबर को जारी किया था. लेकिन करीब 2 दिन तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम नहीं दिखाई पड़ा. जिसकी वजह से बच्चे काफी परेशान हुए और उन्होंने इसकी शिकायत विश्वविद्यालय में की थी. उसके बाद विश्वविद्यालय ने इस समस्या को दूर किया.

Also Read: PHOTOS: IRCTC का आगरा टूर पैकेज 16 अक्टूबर से होगा शुरू, सिर्फ 1 दिन में करें ताजमहल समेत इन जगहों का दीदार

Next Article

Exit mobile version