14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात जिलों में 41 नोडल केंद्रों पर 48000 छात्र- छात्राओं की बीएड की परीक्षा शुरू, एडमिट कार्ड देरी से अपलोड

कई नोडल केंद्र संचालकों का कहना था कि देर रात को विश्वविद्यालय द्वारा बताया गया कि उनके कॉलेज में बीएड की परीक्षा होनी है. ऐसे में तमाम सारी तैयारी बहुत जल्दी में की गई.

आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से कराई जाने वाली बीएड की परीक्षा के लिए विद्यार्थी अंतिम समय तक परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए दौड़ते हुए दिखाई दिए. विवि द्वारा गुरुवार देर रात तक बीएड के परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किए. ऐसे में शुक्रवार सुबह तमाम ऐसे परीक्षार्थी थे जो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर तुरंत परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. कई नोडल केंद्र संचालकों का कहना था कि देर रात को विश्वविद्यालय द्वारा बताया गया कि उनके कॉलेज में बीएड की परीक्षा होनी है. ऐसे में तमाम सारी तैयारी बहुत जल्दी में की गई.

दो पाली में आयोजित हो रही है परीक्षा

डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने इसी सप्ताह 18 अगस्त शुक्रवार से बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा की डेट शीट जारी की थी. परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले विश्वविद्यालय में तमाम परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और पुनः परीक्षा के अंक अपडेट कराने के लिए चक्कर लगाते हुए दिखाई दिए. विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही परीक्षा दो पालियों में कराई जानी थी. पहली पाली 11:00 से 1:00 में बीएड(B.ed) प्रथम वर्ष और द्वितीय पाली 3:00 से 5:00 में तृतीय वर्ष की परीक्षा कराई जानी थी. बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय द्वारा आगरा में नौ, अलीगढ़ तीन, एटा छह , फिरोजाबाद नौ , हाथरस दो , मैनपुरी पांच और मथुरा में सात नोडल केंद्र बनाए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 48000 छात्र- छात्राएं बीएड प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं.

सेंट जोंस कॉलेज में अलग कक्ष बनाना पड़ा

सेंट जोंस कॉलेज में शुरू हुई बीएड की परीक्षा के लिए 11:15 बजे तक तमाम परीक्षार्थी पहुंचे. देर होने की वजह से परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं तमाम परीक्षार्थी ऐसे भी थे जिनके एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ समय पहले ही वेबसाइट से डाउनलोड हुए थे.इस कारण उनको परीक्षा केंद्र में कोई कक्ष पहले से अलॉट नहीं था. महाविद्यालय द्वारा ऐसे सभी परीक्षार्थियों के लिए एक अलग से कक्ष बनाया गया. सेंट जोंस कॉलेज में ऐसे करीब 100 से 150 परीक्षार्थी थे, जिनको आनन फानन में अलग कक्ष में परीक्षा दिलाई गई.

Also Read: ” भाजपा के दावों और प्रचार ” का काउंटर करने के लिए कार्यकर्ताओं को ‘ महंगाई- जाति गणना’ से लैस करेगी सपा
एडमिट कार्ड न मिलने से परीक्षा छूटी, हंगामा

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के साधना डिग्री कॉलेज और न्यू आगरा पूजा घाट स्थित पीतांबरा डिग्री कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया, कि 3:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए उन्हें एडमिट कार्ड नहीं दिए गए. एडमिट कार्ड लेने गए तो कॉलेज प्रशासन ने अतिरिक्त फीस मांगी जा रही है. छात्र- छात्राओं का कहना था कि वह ₹55000 पहले ही जमा कर चुके हैं. एडमिट कार्ड न मिलने के जिनकी परीक्षा छूट गई उन्होंने महाविद्यालय पर काफी हंगामा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें