आगरा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं आधी-अधूरी तैयारियों के बीच शुरू, नकल पर रोक के दावों पर उठे सवाल
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न करा रहा है. जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं, विश्वविद्यालय की ओर से देर रात तक केंद्रों की सूची को वेबसाइट पर सार्वजनिक नहीं किया गया. ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
Agra News: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की ओर से आयोजित कराई जा रही स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं बुधवार से आधी अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हो गईं. परीक्षा को लेकर मंगलवार देर रात तक फार्म भरवाने की प्रक्रिया जारी रही. ऐसे में यूनिवर्सिटी के पास सुबह तक कुल परीक्षार्थियों की संख्या का डाटा ही नहीं उपलब्ध था. जिम्मेदार लोग जवाब देने से बचते रहे. देर रात तक महाविद्यालयों के प्रवेश पत्र अपलोड करने को लेकर भी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई. यह परीक्षाएं रोजाना तीन पालियों में संपन्न कराई जाएंगी, जिसमें पहली पाली 7 से 9 दूसरी पाली 11 से 1 और तीसरी पाली 3 से 5 बजे की है. विश्वविद्यालय ने करीब 237 केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिन पर परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं.
डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय स्नातक और परास्नातक के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं संपन्न करा रहा है. जिन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं, विश्वविद्यालय की ओर से देर रात तक केंद्रों की सूची को वेबसाइट पर सार्वजनिक नहीं किया गया. ऐसे में परीक्षा की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों में दो परीक्षा केंद्र ऐसे हैं, जिन्हें एक दूसरे का केंद्र बना दिया गया है. जिसमें वुड्रॉक डिग्री कॉलेज कोटवाल और श्री श्यामदास बाबा कॉलेज छत्ता मथुरा हैं. वहीं कई परीक्षा केंद्र अभी कंट्रोल रूम से भी नहीं जोड़े गए हैं. ऐसे में नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य को भी पलीता लग सकता है.
इससे पहले बीएड की परीक्षा में अनियमिताएं पाए जाने पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय कड़ी नाराजगी जता चुके हैं. उन्होंने आगामी परीक्षाओं में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद भी परीक्षा में नियमों की अनदेखी की गई. परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक कर आपत्तियां नहीं ली गई और गुपचुप तरीके से केंद्र बना दिए गए. वहीं इस बार परीक्षा केंद्रों के नाम महाविद्यालयों की लॉगिन आईडी पर डाले गए हैं. जबकि केंद्रों की सूची सार्वजनिक किए जाने पर पता चल जाता था कि किन कॉलेजों के केंद्र आपस में पड़े हैं. वहीं आपत्ति के आधार पर उनमें संशोधन कर लिया जाता था, लेकिन इस बार केंद्रों की सूची ही सार्वजनिक नहीं हुई.
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए 237 केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 29 नोडल केंद्र हैं. वहीं बताया जा रहा है कि परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जा रही है, जिसमें 100 प्रश्नों में से 60 प्रश्नों का उत्तर देना है.
नकलविहीन परीक्षाएं कराने का दावा
आगरा के सेंट जॉन्स कॉलेज में एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दूसरी पाली में शुरू हुई. इसमें करीब 100 से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए चाक चौबंद तैयारी की गई है. सीसीटीवी कैमरे और कक्ष निरीक्षक द्वारा बच्चों पर नजर रखी जा रही है. सभी बच्चों को प्रवेश पत्र एक दिन पहले ही वितरित कर दिए गए थे.