रिजल्ट को लेकर डीबीआरएयू कुलपति कार्यालय घेरा, बीएएमएस के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन, विवि के खिलाफ नारेबाजी

बीएएमएस का कोर्स साढ़े चार साल में पूरा होना था लेकिन 7 साल बीतने के बाद भी कोर्स पूरा नहीं हुआ है. इसी बात को लेकर छात्र- छात्राएं आंदोलित हैं.

By अनुज शर्मा | March 31, 2023 9:06 PM

आगरा : विश्वविद्यालय में कुलपति के कार्यालय के सामने शुक्रवार को बीएएमएस के छात्र छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उनके रिजल्ट नहीं घोषित किए गए और कई सेशन की परीक्षाएं नहीं कराई गई हैं. जिसकी वजह से उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है. जो कोर्स साढ़े चार साल में पूरा होना था उसमें 7 साल बीत चुके हैं. लेकिन अभी तक बच्चे अधर में लटके हुए हैं जिसकी वजह से काफी परेशान हैं. हालाकि विश्वविद्यालय में उन्हें जल्द ही परीक्षा कराने और रिजल्ट घोषित करने का लिखित आश्वासन दिया गया है.

बीएएमएस की कॉपियां बदलने के मामले में एसटीएफ ने की थी जांच

प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अगस्त 2022 को बीएएमएस की कॉपियां बदलने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस द्वारा करीब 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और एक छात्र नेता को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस पूरे मामले की जांच सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसटीएफ को सौंप दी थी. जिसमें एसटीएफ ने चार्जशीट दाखिल कर दी है लेकिन इस जांच की वजह से कई अन्य छात्र-छात्राओं का भविष्य गर्त में चला गया. उनके इस मामले में संलिप्त ना होने के बावजूद अभी तक ना तो उनका परिणाम घोषित हुआ है और ना ही आगे की परीक्षाएं कराई गई हैं. बल्कि अभी तक उनकी कॉपिया भी चेक नहीं की गई है.

कुलपति प्रो आशू रानी बोलीं- जल्द घोषित होगा परिणाम

कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं ने बताया कि 2018-19 सेशन के तृतीय वर्ष के 2 साल से परीक्षा ही नहीं हुए हैं. वहीं 2020-21 सेशन की परीक्षा हुए तीन साल बीत चुके हैं लेकिन प्रथम वर्ष का अभी तक परिणाम नहीं आया. और 2016-17 के बीएएमएस के छात्र-छात्राओं का फाइनल रिजल्ट नहीं आया जबकि उनका कोर्स अब तक खत्म हो जाना चाहिए था। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं ने बताया कि लाखों रुपए इस कोर्स में खर्च कर दिए हैं. लेकिन विश्वविद्यालय लगातार तारीख पर तारीख दे रहा है. विवि की कुलपति प्रो आशू रानी ने बताया कि बीएएमएस की कॉपियों में धांधली का मामला सामने आया था. जिसकी वजह से कुछ अन्य छात्रों का रिजल्ट रोक दिया गया था. जांच पूरी कर ली गई है जो लोग इसमें शामिल नहीं हैं उनका परिणाम जल्द घोषित कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट- राघवेंद्र

Next Article

Exit mobile version