धनबाद क्लब के चुनाव को लेकर नामांकन पर डीसी ने उठाया सवाल, जांच का आदेश

धनबाद क्लब चुनाव पर ग्रहण लग गया है. उपायुक्त सह धनबाद क्लब अध्यक्ष संदीप सिंह ने धनबाद क्लब चुनाव में पूर्व कमेटी के चुनाव लड़ने मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है. क्लब के सचिव को लीगल कमेटी से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2023 8:28 AM

धनबाद क्लब चुनाव पर ग्रहण लग गया है. उपायुक्त सह धनबाद क्लब अध्यक्ष संदीप सिंह ने धनबाद क्लब चुनाव में पूर्व कमेटी के चुनाव लड़ने मामले को लेकर जांच का आदेश दिया है. क्लब के सचिव को लीगल कमेटी से जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. उपायुक्त के जांच के आदेश के बाद धनबाद क्लब में हड़कंप मच गया है. क्लब के सदस्य कुबेर सिंह ने उपायुक्त सह धनबाद क्लब अध्यक्ष को पत्र लिखकर पुरानी कमेटी पर संविधान के विरुद्ध चुनाव लड़ने की शिकायत की थी. कुबरे सिंह के शिकायत पर उपायुक्त संदीप सिंह ने जांच का आदेश दिया है.

क्या है आरोप

धनबाद क्लब की पुरानी कमेटी जो वर्ष 2018 से लेकर 2022 तक सेवा दी. वह कमेटी फिर से चुनावी लड़ रही है. पुरानी कमेटी के सात सदस्यों ने नामांकन भी दाखिल कर लिया है, जो क्लब संविधान के अनुसार गलत है. पुरानी कमेटी को वर्ष 2025 तक चुनाव में भाग लेने का अधिकार नहीं है. क्लब संविधान अनुसार जो सदस्य लगातार दो बार चुन के कमेटी में आ चुके हैं, वो अगले टर्म के लिए चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. चूंकि कोरोना काल के बाद क्लब के चुनाव वर्ष 2022 में हुआ था. चार साल तक पुरानी कमेटी धनबाद क्लब के पदाधिकारी थे. इसके अनुसार वर्ष 2025 तक वे चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. धनबाद क्लब चुनाव में पुरानी कमेटी चुनाव लड़ सकती है या नहीं. यह निर्णय लीगल कमेटी लेगी. अब लीगल कमेटी के पाले में गेंद है.

Also Read: BCCL में लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे बाबुओं का होगा तबादला, तैयार हो रही सूची

पुरानी कमेटी के सात लोग कर चुके हैं नामांकन

पुरानी कमेटी के सात लोग नामांकन कर चुके हैं. 21 मई तक नामांकन की अंतिम तिथि है. पुरानी कमेटी से सचिव पद पर संजीव बियोत्रा, वरीय उपाध्यक्ष पद पर वाई एन नरूला , उपाध्यक्ष पद के लिए नंद लाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पद के लिए यमेश त्रिवेदी , सहित सात लोगों ने नामांकन किया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष के लिए डॉ ओ पी अग्रवाल, चेतन गोयनका , सत्यदेव पाठक ने भी नामांकन किया है.

Next Article

Exit mobile version