धनबाद: धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह की तबीयत मंगलवार की शाम उनके कार्यालय में अचानक बिगड़ गयी. उनके सीने में दर्द था और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. उन्हें चक्कर भी आ रहा था. इसके बाद वह जांच कराने के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) पहुंचे. यहां इनकी जांच की गयी. उनके फेफड़ों से संबंधित कुछ शिकायत डॉक्टरों को मिली है. इन जांचों के बाद उपायुक्त डॉक्टरों की सलाह पर घर चले गये.
अस्पताल में की गयी स्वास्थ्य जांच
धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह को सर्वप्रथम अधीक्षक के चेंबर में करीब 15 मिनट तक नेबुलाइजर दिया गया. सांस लेने में थोड़ी राहत मिलने के बाद उनकी अन्य जांच शुरू हुई. मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ यूके ओझा ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया. उपायुक्त के चेस्ट का सीटी स्कैन किया गया. इसके बाद वे खुद ही चलकर एक्स-रे यूनिट तक गये. एक्स-रे कराने के बाद उन्हें पहले तल में स्थित सीसीयू ले जाया गया. यहां उपायुक्त का ईसीजी हुआ. इसके बाद इंडोस्कॉपी यूनिट में उनका पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (पीएफटी) भी किया गया.
जांच के बाद घर गए डीसी
उनके फेफड़ों से संबंधित कुछ शिकायत डॉक्टरों को मिली है. इन जांचों के बाद उपायुक्त डॉक्टरों की सलाह पर घर चले गये. इससे पूर्व उपायुक्त की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद, अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बरनवाल, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद समेत अन्य डॉक्टर एसएनएमएमसीएच पहुंच गये थे.