22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : जनता दरबार में डीसी का अधिकारियों को निर्देश, वंचितों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ

लोहरदगा डीसी ने कहा कि हर मंगलवार बीडीओ तथा सीओ आमजनों के लिए शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निपटारा करें. किसानों को समय पर खाद-बीज दें तथा मिट्टी जांच की जानकारी दें.

Jharkhand News, लोहरदगा न्यूज (गोपी कुंवर) : झारखंड के लोहरदगा में आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कुड़ू प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार सह शिविर में मुख्य अतिथि उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि राज्य सरकार ने तय किया है कि राज्य सरकार द्वारा जितने भी विकास तथा जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है, सभी योजनाओं को सीधे आमजनों के द्वार तक पहुंचाया जाये, ताकि धरती आबा के सपनों का झारखंड बनाया जाए है. इसी दिशा में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है.

डीसी ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार आमजनों के विकास को लेकर कई तरह की जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है. वंचितों, शोषितों तक विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संचालन के पीछे राज्य सरकार का प्रयास आमजनों को विकास योजनाओं की जानकारी तथा लाभ देना है. सुखी सम्पन्न लोग 30 नवंबर तक अपना राशनकार्ड सरेंडर करें, नहीं तो जिला प्रशासन जांच कर कानूनी कार्रवाई करेगा.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में यूनिवर्सल पेंशन योजना लागू, राशन कार्ड की बाध्यता खत्म, ये है पूरी डिटेल्स

लोहरदगा डीसी ने कहा कि हर मंगलवार बीडीओ तथा सीओ आमजनों के लिए शिविर लगाकर उनकी समस्याओं का निपटारा करें. किसानों को समय पर खाद बीज दें तथा मिट्टी जांच की जानकारी दें. जनता दरबार सह शिविर में 60 महिलाओं के बीच 30 लाख रुपए, 30 महिला समूहों के बीच बैंक ॠण के रूप में 30 लाख, 15 किसानों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड के तहत स्वीकृति पत्र, 8 लाभुकों के बीच श्रम कार्ड, 15 वें वित्त आयोग से बनने वाली आठ विकास योजनाओं का शिलान्यास, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के दो लाभुकों प्रिया कुमारी तथा खुशबू कुमारी को स्वीकृति पत्र, तीन लाभुकों को सुकन्या समृद्धि योजना का स्वीकृति पत्र, कुड़ू लैम्पस के द्धारा 11 किसानों के बीच पचास प्रतिशत अनुदान पर गेहूं बीज का वितरण किया गया.

प्रधानमंत्री आवास योजना के 141 लाभुकों के बीच पीएम आवास का स्वीकृति पत्र, वृद्धा पेंशन के 31 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, विधवा पेंशन के छह लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के चार लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, स्वामी विवेकानंद नि:शक्तता पेंशन योजना के तीन लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र, 131 मजदूरों के बीच जॉब कार्ड दिया गया. प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में कंबल वितरण का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने दो दर्जन से अधिक लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया. मंच संचालन प्रभारी कृषि पदाधिकारी किशोर उरांव ने किया.

Also Read: Jharkhand News : फिल्मी अंदाज में स्वच्छता का संदेश दे रहा यह डॉग, जानकर बन जाएंगे फैन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित जनता दरबार सह शिविर में विभिन्न विभागों मनरेगा, बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य आपूर्ति विभाग, अंचल कार्यालय, सभी प्रकार की पेंशन, समाज कल्याण, कल्याण विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्धारा कोरोना जांच तथा वैक्सीनेशन, कृषि विभाग, 15 वें वित्त आयोग एवं जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्टॉल लगाया गया था. सबसे अधिक भीड़ ड्राइविंग लाइसेंस के स्टॉल पर रहा. ऑनलाइन आवेदन जमा लेते हुए शुल्क लिया गया. मौके पर डीडीसी अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरबिंद कुमार लाल, डीपीआरओ पलटू महतो, डीटीओ अमित कुमार बेसरा सहित जिले के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें