17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में पति-पत्नी के शव बरामद, दुर्गंध से लोगों को हुई जानकारी, साहिबगंज की घटना

कुशटांड़ गांव से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में घर के अंदर से एक दंपती का शव बरामद किया है. दोनों का शव घर के अंदर पड़ा था. शव से दुर्गंध उठने लगी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी के शव जमीन पर पड़े थे.

बोरियो (साहिबगंज), सोनू ठाकुर : साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत कुशटांड़ गांव से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में घर के अंदर से अधेड़ दंपती का शव बरामद किया है. पुलिस ने कुशटांड़ निवासी बगरू पहाड़िया (60) व उसकी पत्नी रामी पहाड़िन (56) का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सूत्रों के मुताबिक पति बगरू पहाड़िया के पैर में चोट व पत्नी रामी पहाड़िन के मुंह में खून के निशान मिले हैं. दोनों का शव घर के अंदर पड़ा था. शव से दुर्गंध उठने लगी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने घर के अंदर जाकर देखा तो पति-पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था. पति का सिर खाट पर शरीर जमीन पर था. वहीं पत्नी अर्धनग्न अवस्था में जमीन पर पड़ी थी.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतक की बेटी सुकनी पहाड़िन को दी गयी. इसके बाद सुकनी पहाड़िन ने थाने पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरंजन कच्छप, महिला पुलिस अवर निरीक्षक सुषमा कुमारी, एएसआइ विमल कुमार, प्रदीप कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंच कर शव को जब्त करते हुए छानबीन की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार बोरियो थाने पहुंच कर घटना की जानकारी ली. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

मृतक की बेटी सुकनी पहाड़िन ने बताया कि बीते मंगलवार को अपने पिता और मां के साथ बोरियो हाट आयी थी. हाट करने के बाद सुकनी पहाड़िन अपने ससुराल बच्चा गांव चली गयी. इसके बाद दोनों कुशटांड़ चले गये. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पति-पत्नी को बुधवार सुबह स्वस्थ देखा गया था. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के लिखित या फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

बेटी ने कहा : 2019 में भतीजे से हुई थी मारपीट

मृतक की बेटी सुकनी पहाड़िन ने बताया कि उसके चचेरे भाई मुंशी पहाड़िया के साथ बीते वर्ष 2019 में मारपीट हुई थी. मुंशी पहाड़िया ने दोनों पति-पत्नी को लाठी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा था. पुलिस ने मुंशी पहाड़िया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया था. इसके बाद में आपसी सुलह के बाद जमानत मिली थी.

घर पर अकेले रहते थे पति-पत्नी

जानकारी के मुताबिक, बगरू पहाड़िया व रामी पहाड़िन की दो बेटियां हैं. दोनों की शादी होने के बाद पति-पत्नी घर पर अकेले रह रहे थे. बताया जाता है कि दोनों पति-पत्नी शराब भी पीते थे.

Also Read: झारखंड : पुलिस मुखबिर बताकर नक्सलियों ने की शख्स की हत्या, शव को सड़क पर फेंका, छोड़ा पर्चा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें