12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम के स्वास्थ्य केंद्र में मिला महिला स्वास्थ्यकर्मी का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की गई है.

बीरभूम/पानागढ़ : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रामपुरहाट में हुई हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं है कि इसी जिले के पाडुई थाना के बटिकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से महिला स्वास्थ्यकर्मी का शव मिलने से इलाके में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों तथा इलाके के लोगों में दहशत व्याप्त है. उधर, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

स्थानीय निवासियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य केंद्र में महिला स्वास्थ्य कर्मी की अस्वाभाविक मौत की घटना से इलाके हड़कंप मचा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि महिला के गले में दुपट्टा बंधा था और चेहरे पर खून के निशान मिले हैं. स्थानीय पुलिस हत्या और आत्महत्या का पता लगाने के लिए पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. शव का मुआयना करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए महकमा अस्पताल भेज दिया गया है.

स्थानीय पुलिस ने बताया कि मृतक स्वास्थ्य महिला कर्मी का नाम श्रावणी मंडल था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि श्रावणी मंडल बुधवार की सुबह स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी के दौरान आई थी, लेकिन शाम बीत जाने के बाद भी श्रावणी का कुछ पता नहीं चल पाया था. घर नहीं पहुंचने पर श्रावणी का भाई अपनी बहन की तलाश में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा.

पुलिस का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में जब वह श्रावणी के कमरे में पहुंचा तो देखा कि फर्श पर श्रावणी का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद ही समूचे स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कैसे घटना घटी, इसे लेकर किसी भी स्वास्थ्यकर्मियों को कुछ पता नहीं है. पुलिस मामले को लेकर गंभीरता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Also Read: रामपुरहाट हिंसा मामले पर ममता बनर्जी ने कहा, किसी भी सूरत में नहीं बख्श जाएंगे दोषी, मौके पर कोई भी जाए

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से ही स्पष्ट हो पाएगा कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या की गई है. श्रावणी के साथ कुछ और भी शारीरिक प्रताड़ना आदि हुए हैं कि नहीं, उन सब विषयों को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें