गिरिडीह/गावां. गांवा थाना क्षेत्र के जरलहिया पहाड़ स्थित जंगल में एक माह से लापता युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. वहीं, गावां पुलिस व तिसरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. बता दें यह शव तिसरी थाना क्षेत्र के सिंघो निवासी जगदीश शर्मा के छोटे पुत्र नुनुलाल शर्मा का बताया जा रहा है. मृतक पिछले एक माह से लापता था और इसकी रिपोर्ट भी परिजनों द्वारा तिसरी थाना में दर्ज कराई थी.
17 फरवरी से लापता था युवक
जानकारी देते हुए मृतक का भाई धनराज शर्मा ने कहा कि 17 फरवरी की दोपहर को उसका भाई घर से निकला था. घर वापस नहीं आने पर 18 फरवरी को मृतक के पिता द्वारा तिसरी थाना में आवदेन दिया गया था. इस बीच पुलिस प्रशासन द्वारा काफी खोजबीन की गई थी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था. वहीं 1 माह 6 दिन बीत जाने के बाद गुरुवार को उसका शव जरलहिया, धनेता पहाड़ी के जंगल में परमी पेड़ से लटका मिला है. इस दौरान घटना स्थल पर मृतक का मोबाइल और चप्पल भी बरामद किया गया है.
Also Read: लोहरदगा : ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर, एक की मौत, रिम्स में घायलों का इलाज जारी
ग्रामीणों ने तिसरी गांवा मुख्य सड़क को जाम किया
इधर शव की सूचना मिलते ही दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बताते चलें कि शव मिलने से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाकर तिसरी गांवा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की जा रही है और हत्यारे को पकड़ने की मांग की जा रही है. वहीं गावां पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस घटना की कई एंगल से जांच कर रही है.