गोला (सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) : रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे गांव में एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. एक मृतक युवक का शव घर में दो दिनों से पड़ा हुआ था. बावजूद इसका दाह संस्कार नहीं किये जाने से यह घटना रहस्यमयी बनी हुई है. हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि दिनेश करमाली का शव घर में पड़ा हुआ था. इसके परिजन इसकी मृत्यु का कारण मिरगी बीमारी बता रहे हैं, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि दो दिन पूर्व मंगलवार को दिनेश के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इसी दिन इसकी मृत्यु हो गयी थी. मृत्यु के बावजूद इसके परिजनों ने दाह संस्कार नहीं किया. जब इस घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
Also Read: झारखंड के पलामू में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एके-47 हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद
डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि दो तरह की बातें सामने आ रही हैं. बीमारी से मौत और मारपीट कर हत्या. मृतक के चेहरे में मारपीट का निशान है और कान से ब्लड आने की सूचना मिली है. इस संदर्भ में परिजनों से पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि यह मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है क्योंकि घर में ही मारपीट की घटना हुई. जिसमें दिनेश की मौत हो गयी. मौत को छिपाने के लिए शव को घर में ही रख दिया गया, लेकिन शव से दुर्गंध आने के कारण यह मामला सामने आया.
Posted By : Guru Swarup Mishra