चांडिल के घटवाल जंगल से मिला 25 दिन पुराने हाथी बच्चे का शव, जांच के लिए रांची के फॉरेंसिक लैब भेजा गया सैंपल
Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला वन प्रमंडल के चांडिल प्रक्षेत्र में एक जंगली हाथी बच्चे की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी है. सोमवार की सुबह कुकरू प्रखंड के सिरुप पंचायत स्थित घटवाल जंगल में सड़े- गले अवस्था में एक जंगली हाथी बच्चे का शव मिला.
Jharkhand news, Saraikela news : सरायकेला (शचिंद्र दाश/ हिमांशु गोप) : सरायकेला वन प्रमंडल के चांडिल प्रक्षेत्र में एक जंगली हाथी बच्चे की संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी है. सोमवार की सुबह कुकरू प्रखंड के सिरुप पंचायत स्थित घटवाल जंगल में सड़े- गले अवस्था में एक जंगली हाथी बच्चे का शव मिला.
जानकारी के अनुसार, सोमवार को जंगल गये लोगों ने मृत हाथी बच्चे को देखा, तो मुखिया के माध्यम से वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. इसके बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य रंजन, वन क्षेत्र पदाधिकारी अशोक कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा हाथी बच्चे के शव के अपने कब्जे में लिया. इस दौरान वन विभाग द्वारा पशु चिकित्सक डॉ गोसाई सिंह और डॉ राजेंद्र कुमार की देखरेख में पोस्टमार्टम कराया गया.
Also Read: नक्सलियों की पोस्टरबाजी से दहशत में पीरटांड के ग्रामीण, पुलिस ने बैनरों को किया जब्त
मौके पर डॉक्टरों की टीम ने हाथी बच्चे के शव से सैंपल एकत्र कर फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेज दिया है. डॉक्टरों की टीम द्वारा शव से जब्त किये गये नमूनों को रांची फॉरेंसिक लैब जांच के लिए भेजा गया है. बताया जा रहा है कि हाथी का शव 20-25 दिन पुरानी है. हाथी बच्चे के मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
गायब मिला मृत हाथी के दांत
मृत हाथी बच्चे का दांत गायब मिला. हाथी के सड़े- गले शव में दांत नहीं मिला. मृत हाथी बच्चा तथा उसकी उम्र काफी कम थी. यह स्पष्ठ नहीं हो पाया कि हाथी के दांत की तस्करी हुई है या फिर कम उम्र होने के कारण हाथी का बाहरी दांत ही नहीं निकला था. कई बार देखा जाता है कि हाथी के छोटे बच्चे में बाहर की दांत नहीं निकली रहती है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चल सकेगा. हाथी के मौत का कारण का भी पता नहीं चल सका है. लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के मौत और दांत चोरी होने का मामला स्पष्ट हो सकेगा.
Posted By : Samir Ranjan.