गिरिडीह में दो दिन से गायब पांच साल के बच्चे का शव कुआं से बरामद, हत्या की आशंका

गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पंडरमनिया गांव से पिछले 2 दिनों से गायब पांच वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग शव को देखने के लिए कुएं के समीप पहुंच गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2022 2:03 PM

Giridih News: गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के पंडरमनिया गांव से पिछले 2 दिनों से गायब पांच वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग शव को देखने के लिए कुएं के समीप पहुंच गए. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

क्या है घटनाक्रम

बताया जाता है कि बिरनी के पंडरमनिया गांव के मूक-बधिर रंजीत गोस्वामी का 5 वर्षीय पुत्र नरेश गोस्वामी बीते 5 नवंबर की सुबह 9:00 बजे से घर से लापता था. नरेश की खोजबीन को लेकर एक और जहां परिजन आस-पास के गांव में भटक रहे थे. वंही पुलिस भी बच्चे की तलाश में लगातार जुड़ी हुई थी. इसी बीच, आज दोपहर ग्रामीणों को पंडरमनिया के एक कुआं में बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली.

Also Read: झारखंड के प्रवासी मजदूर की दुबई में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, MLA विनोद सिंह ने दी सांत्वना

परिजन लगा रहे हत्या का आरोप

शव मिलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. शव की शिनाख्त रंजीत गोस्वामी के पुत्र नरेश गोस्वामी के रूप में की गई. इधर घटना को लेकर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. वहीं पुलिस – प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेती तो बच्चे को सकुशल बरामद कर सकती थी.

Also Read: गिरिडीह में एक दिन में दो नाबालिग ने की सुसाइड, एक ने फांसी लगायी, तो दूसरे ने खुद को आग लगाकर दी जान

Next Article

Exit mobile version