सीवान. शहर के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड व्यापार मंडल के समीप पुलिस ने एक मकान के कमरे से खून से सनी महिला का शव बरामद किया. शव से निकल रही बदबू से अनुमान लगाया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले महिला की हत्या की गई है.महिला की पहचान सीमा देवी के रूप में हुई है जो सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव निवासी अजय कुमार चौहान की पत्नी थी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रामनाथ महतो की पुत्री सीमा देवी की शादी करीब 5 साल पूर्व सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार निवासी अजय कुमार चौहान से हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी में विवाद होने के बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया. परिजनों के अनुसार बताया जाता है कि सीमा देवी महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड व्यापार मंडल के समीप एक भाड़े के मकान में रह कर ब्यूटी पार्लर का काम करके अपना जीवन यापन कर रही थी.
सीमा देवी के बहनों ने बताया कि शनिवार को दोपहर में उन्होंने अपनी बहन सीमा देवी से फोन पर बात की थी. उसके बाद मोबाइल से बात नहीं हो सकी. बहनों ने बताया कि रविवार की रात्रि उसके भाई ने शिकायत किया कि सीमा देवी का फोन नहीं लग रहा है. कोई बात तो नहीं?
Also Read: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सीएम नीतीश कुमार ने की पूजा, बुद्ध स्मृति पार्क में बोधि वृक्ष को दिया पानी
बहनों ने बताया कि इसी सूचना पर आज सोमवार की सुबह एक बहन पता करने के लिए सीमा देवी के कमरे पर पहुंची. कमरे से खून बहता देख उसके होश उड़ गए तथा उसने आसपास के लोगों को बताया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना महादेवा ओ पी थाने को दिया.
सीमा देवी की हत्या कर शव को चादर में लपेट कर रखा गया था. सीमा देवी के बहनों ने बताया कि उसकी बहन एवं उसके जीजा के बीच विवाद को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है. 5 मई की तारीख पर कोर्ट में सीमा देवी एवं अजय चौहान के बीच मारपीट की भी घटना हुई थी.
इधर मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सीमा देवी एक पुरुष के साथ रहती थी. मोहल्ले के लोग दोनों को पति-पत्नी ही समझते थे. आज की घटना के बाद लोगों को पता चला है कि साथ रहने वाला व्यक्ति उसका पति नहीं था. घटना के बाद वह पुरुष फरार बताया जाता है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan