Loading election data...

Bareilly Crime: तालाब में मिला बीसीए के छात्र का शव, सात दिन से था लापता, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Bareilly Crime: लोकेश का शव खुर्रम गोटिया मजार के पास तालाब में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक के शव से कुछ दूरी पर ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2023 8:00 AM

Bareilly Crime: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक सप्ताह से लापता बरेली कॉलेज के बीसीए स्टूडेंट का शव तालाब में मिला है. पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद परिजनों से शिनाख्त कराई. इसके बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया. परिजनों ने किसी रंजिश से इंकार कर हत्या की आशंका जताई है. जिसके चलते पुलिस जांच में जुट गई है.

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद निवासी पान सिंह बरेली क्लब में कर्मचारी हैं. पान सिंह ने शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर काली मंदिर के पास मकान बना लिया है. पान सिंह का बेटा लोकेश (18 वर्ष) पिछले एक सप्ताह से गायब था. बरेली कॉलेज में बीसीए सेकंड ईयर का स्टूडेंट लोकेश 3 मार्च की शाम घर से अपने दोस्त के पास जाने की बात कहकर निकला था. मगर, इसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने लोकेश की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला. इसके बाद 4 मार्च को पान सिंह ने बारादरी थाने में बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराई.

तालाब में मिला शव

इस बीच लोकेश का शव खुर्रम गोटिया मजार के पास तालाब में पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला. मृतक के शव से कुछ दूरी पर ही उसकी साइकिल भी पड़ी थी. पुलिस ने शव तालाब से निकालने के बाद मृतक के परिजनों को बुलाया. उन्होंने शव की शिनाख्त लोकेश के रूप में की. मगर, लोकेश का शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया.

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. मृतक के परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया. मगर, हत्या की आशंका जताई है. बताया जाता है कि लोकेश का शव तालाब की जलकुंभी में पिछले कई दिन से फंसा था. रोड से तालाब तक जाने का कोई रास्ता नहीं है. इसलिए आशंका जताई जा रही है की हत्या करने के बाद शव फेंका गया है.

शरीर पर चोट के निशान
Also Read: बरेली में अचानक बढ़ा क्राइम का ग्राफ, एक के बाद एक हुए कई वारदात, जानें कहां-कहां मिला शव

मृतक स्टूडेंट लोकेश के शरीर पर चोट के कई निशान हैं. इसके साथ ही कई दिन से शव तालाब के पानी में पड़ा होने के कारण गल गया था. उसका शव काफी सड़ गया था.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version