14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरखपुर: काठमांडू से लौटी टूरिस्ट बस में मिला खलासी का शव, पुलिस चालक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

नेपाल की राजधानी काठमांडू से वापस लौटी टूरिस्ट बस में खलासी का शव खून से लथपथ हालत में मिला. परिजनों ने मामले में अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. उसने पूछताछ में इसे हादसा बताया. पुलिस पोस्टर्माटम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे हादसा या हत्या की गुत्थी सुलझ सके.

Gorakhpur: गोरखपुर में काठमांडू से सैलानियों को लेकर लौटी बस में संदिग्ध परिस्थिति में खलासी की मौत का मामला सामने आया है. बस काठमांडू से लौटे सैलानियों को रेलवे स्टेशन पर उतारकर वापस वाराणसी लौट रही थी.

गोरखपुर की गीडा थाना पुलिस बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बस के अंदर सीट के पास खून के धब्बे मिले हैं. प्रारंभिक पूछताछ में चालक ने बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने से खलासी मुंह के बल गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई.

Undefined
गोरखपुर: काठमांडू से लौटी टूरिस्ट बस में मिला खलासी का शव, पुलिस चालक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ 2

मृतक खलासी असलम चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र स्थित कटेसर गांव का रहने वाला था. वो बस में खलासी का काम करता था. वहीं बस चालक मंजर वाराणसी के तेलियाबाग का रहने वाला है. वह टूरिस्ट बस का चालक है. चार दिन पहले ही दोनों वाराणसी से सैलानियों को लेकर बस से दोनों काठमांडू गए थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को बस से सैलानियों को रेलवे स्टेशन गोरखपुर उतारने के बाद दोनों वाराणसी के लिए निकले.

Also Read: मीरजापुर: पति से विवाद के बाद पत्नी ने तीन बच्चों को कुएं में फेंका, डूबने से मौत, पुलिस ने निकाले शव

इस दौरान जब बस गोरखपुर के नौसड़ चौकी से पहले राजघाट पुल पर पहुंची थी, तभी ड्राइवर ने बस को रोक दिया. इसके बाद बस के गेट के पास खून से लथपथ और अचेत अवस्था में पड़े खलासी असलम को नीचे उतारने के बाद ड्राइवर ने 108 नंबर पर मामले की सूचना दी.

जानकारी होने पर राजघाट और गीडा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बस में खून के धब्बे होने पर पुलिस ने शक के आधार पर चालक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. घटना की जानकारी पुलिस ने असलम के परिजनों को दी. उन्होंने अनहोनी की आशंका जताई है. परिवार वालों ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही असलम इस नौकरी के लिए गया था.

असलम के शरीर पर भी खून के धब्बे मिले हैं. वहीं चालक मंजर की सीट के पास भी खून लगा था. बस चालक ने पुलिस को बताया कि अचानक तबीयत बिगड़ने से असलम सीट से नीचे गिरा और उसकी मृत्यु हो गई.

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि स्टेशन पर सैलानियों को उतारने के बाद वाराणसी लौट रही बस में चालक व खलासी ही मौजूद थे. खलासी की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है.

रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें