बरेली में पेड़ पर लटका मिला ‘ डॉक्टर ‘ का शव, हत्या की आशंका, दो युवक, और दो महिलाओं ने की खुदकुशी, जानें वजह.

उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को एक डॉक्टर का शव आम के पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.परिजनों ने डॉक्टर की हत्या की आशंका जताई है.

By अनुज शर्मा | April 4, 2023 10:08 PM

बरेली. बरेली देहात के बहेड़ी थाना क्षेत्र के इटउआ धूरा गांव निवासी मेराज का शव मंगलवार सुबह गांव के पास स्थित छोटे लाल गंगवार के आम के बाग में एक पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी के सहारे फांसी पर लटका मिला है.पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि मेराज शीशगढ़ के बंजरिया गांव में झोलाछाप डॉक्टर की दुकान चलाता था.वह बीती रात करीब 9 बजे गांव के ही एक युवक के साथ उसकी बाइक से घर लौटा था.इसके बाद अपने ताऊ से मिलने चला गया.यहां दादी से भी मुलाकात की.इसके बाद अपने घर आ गया. कुछ देर घर में रुकने के बाद बाहर चला गया.मगर,फिर वह नहीं लौटा.परिजनों ने काफी इंतजार किया, लेकिन नहीं लौटने पर तलाश शुरू की.मगर,उसका कुछ पता नहीं चला. मोबाइल फोन भी बंद था. मंगलवार सुबह घर के लोग तलाशने में जुटे थे. इसी दौरान छोटे भाई आदिल ने उसका शव आम के पेड़ पर रस्सी के सहारे लटके देखा.उन्होंने परिजनों को सूचना दी.परिजनों के साथ ही कुछ देर में पुलिस आ गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.परिजनों ने हत्या की आशंका जताई.इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

घर में मिला महिला का शव, पति -ससुराली फरार

शेरगढ़ थाना क्षेत्र के बंजरिया जागीर गांव निवासी मुहम्मद आरिफ की पत्नी फराह (28 वर्ष) का शव घर के बिस्तर पर मिला. मूल रूप से शीशगढ़ थाने के जाफरपुर गांव निवासी मुहम्मद आरिफ के ससुराल वालों ने मृतका के शरीर पर चोट के निशान की बात कही. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के मायके वालों ने बताया कि एक ईट भट्टे पर मुंशी का काम करने वाले आरिफ से उसकी बहन फरहा की शादी करीब 10 वर्ष पूर्व हुई थी.इसके तीन बच्चे थे.बहनोई आरिफ अक्सर फराह से मायके से रकम मंगवाता था, और न लाने पर साथ मारपीट करता था. कुछ दिन पहले उसने फराह की हाथ की नस काट दी.एक बार छत से भी धक्का दिया था. जिसके चलते फराह को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया.आरिफ ने फराह के मायके वालों को बताया कि फराह की मौत हो गई है.वह फराह की ससुराल पहुंचे, तो पति और ससुराल पक्ष के लोग घर से फरार थे.फराह का शव एक कमरे में बिस्तर पर था.इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.इसके साथ ही दहेज हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

शोहदे की छेड़छाड़ से परेशान महिला ने दी जान

शहर के बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला सतीपुर निवासी अमन ने बताया कि शिवानी की शादी सुभाष नगर थाने की तिलक कॉलोनी निवासी सचिन के साथ हुई थी.उसने मायके में एक कमरे में बंद होकर छत के एक कुंडे से दुपट्टा बांध कर फांसी लगा ली. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के भाई अमन ने बताया कि शिवानी को मोहल्ले का रहने वाला संजू विवाह के पूर्व से ही परेशान करता था. वह सतीपुर चौराहा पर सब्जी की दुकान लगाता है. विवाह के बाद भी वो शिवानी से छेड़छाड़ करता था. यह बात शिवानी ने अपने घर वालों को बताई.उन्होंने संजू को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. कल दिन में शिवानी अपने पिता शंकरलाल के साथ घर में थी, और घर के अन्य लोग चनहेटी निवासी एक रिश्तेदार के घर गए थे. उसी दौरान मौका देखकर संजू शिवानी के घर में घुस आया. उसने घर में मौजूद उसके पिता शंकरलाल को एक कमरे में बंद कर दिया, और शिवानी के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की.मगर,मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए, और संजू फरार हो गया. इसके बाद से शिवानी तनावग्रस्त हो गई.उसने मंगलवार सब खुद को कमरे में बंदकर फांसी लगा ली.दरवाजा न खुलने पर घर के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने कुंडी तोड़ कर कमरे में जाने के बाद शिवानी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी.

Next Article

Exit mobile version