15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : सड़क के किनारे मिला युवती का शव, पास में पड़े थे कपड़े, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक युवती का शव बरामद हुआ. जानकारी के मुताबिक युवती एक एनजीओ में काम करती थी. सड़क के किनारे मंगलवार की सुबह शव को ग्रामीणों ने देखा इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. युवती की पहचान कर ली गई है. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.

मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह राज. पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया ओपी में एक युवती का शव बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक युवती एक एनजीओ में काम करती थी. मुख्य सड़क युवती का शव नग्न अवस्था में बरामद होने से सनसनी फैल गई. शव के पास ही उसके कपड़े पास ही पड़े थे. मंगलवार की सुबह शव को ग्रामीणों ने देखा इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. युवती की पहचान कर ली गई है. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है.

क्या हुआ था घटना वाले दिन?

एनजीओ के पदाधिकारी राजेश लागुरी ने बताया कि सोमवार को छोटानागरा थाना अंतर्गत चुर्गी गांव स्थित स्कूल में संस्था की तरफ से बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी कार्यक्रम में भाग लेनेके लिए युवती अपने अन्य सहेलियों के साथ गई थी. इसी बीच से युवती लापता हो गई. परिजन और उसके साथी रात भर उसकी तलाश करते रहे. गुवा, किरिबुरू, चिड़िया, मनोहरपुर अस्पताल से भी संपर्क किया गया, लेकिन किसी के पास युवती के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. इसके बाद सलाई, दोदारी आदि गांव के लोगों से रात में ही संपर्क कर उनसे जानकारी ली गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मंगलवार सुबह संस्था के कार्यकर्ताओं ने शव को सड़क किनारे नाली के पास पाया. इधर, युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है.

स्कूल में किसी बात पर अनबन होने के बाद अकेले पैदल निकली थी युवती

सूत्रों की माने तो आयोजित्त कार्यक्रम के दौरान किसी से किसी बात पर अनबन होने के बाद युवती अकेले ही पैदल निकल गई थी. इधर, मामले में कुछ तथ्य सामने आये हैं. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार युवती 17 जुलाई को दोपहर छोटानागरा के चुर्गी विद्यालय से बच्चों की परीक्षा लेकर अकेले पैदल ही मनोहरपुर की तरफ निकली थी. चुर्गी गांव से कुछ दूरी पर स्थित मम्मार गांव में एक ग्रामीण के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी तस्वीर कैद हुई है. तस्वीर में वह दोपहर लगभग 12.30 बजे मुख्य सड़क से पैदल अंकुआ की तरफ जाते दिख रही है. इसी दौरान अंकुआ गांव से कुछ पहले उक्त युवती के साथ दो युवकों को झगड़ा और मारपीट करते कुछ लोगों ने देखा था. ये दोनों युवक कौन थे, वह जांच का विषय है. उसी के बाद से युवती लापता हो गई. आशंका है कि डेढ़ बजे के बाद ही दोनों युवकों ने बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई होगी. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: लातेहार : सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार, दोस्त का कपड़ा लौटाने गढ़वा गयी थी दोनों नाबालिग

गुमला में दो नाबालिग के साथ गैंगरेप

बता दें कि झारखंड में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. आये दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसे खबरें सामने आती रहती है. कल यानि सोमवार को ही गुमला में गुमला शहर से सटे एक गांव में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दो बच्चियों से दुष्कर्म करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. दोनों बच्चियों को शादी समारोह से अगवा कर सात युवकों ने उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है. बच्चियों की उम्र 12 साल और 15 साल है. घटना के बाद मामले को दबाने के लिए गांव में बैठक कर दुष्कर्म की एक पीड़िता को पीटा भी गया. जिससे पीड़िता, उसकी मां और दो बहनें डर से गांव छोड़कर चली गई और किसी सुरक्षित स्थान पर छिपकर रह रही हैं. गुरुवार की सुबह घटना की सूचना पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने गांव गयी, तो एक आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिससे गुमला थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विवेक चौधरी के सिर में चोट लगी है. हालांकि, पुलिस ने दुष्कर्म के दो आरोपी व दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. दुष्कर्म के पांच आरोपी गांव से फरार हैं. उधर, गांव में बैठक कर पीड़िता से मारपीट करने वाले लोग भी फरार हैं.

रांची में दो नाबालिग और गुमला में अधेड़ महिला के साथ भी दुष्कर्म

इसके अलावा 15 जुलाई को रांची के कोकर में रहनेवाली 12 साल की बच्ची से 6 महीने में दो बार गैंगरेप का मामला सामने आया है. इस मामले में रांची सदर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं गुमला के जारी प्रखंड में एक युवक ने बीते शुक्रवार 55 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म किया. जारी के रहने वाले 25 साल के ईश्वर लोहरा शुक्रवार की सुबह महिला को एक जंगल में लेकर गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिवार को दी. उन्होंने बताया कि वह अपने घर से अपनी बेटी के घर बितरी जा रही थी, जारी निवासी ईश्वर लोहरा उसके पीछे-पीछे आ रहा था. जैसे ही वह जंगल के समीप पहुंची, तो वह भी तेजी से चल कर महिला के पास पहुंच गया और खींचकर जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें