Loading election data...

गिरिडीह : लापता 8 माह के मासूम बच्चे का शव कुंआ से बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गिरिडीह जिले के सियाटांड़ से लापता आठ माह के मासूम बच्चे का शव कुंआ से बरामद किया गया है. बच्चे का शव मिलने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 2:40 PM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र के सियाटांड़ से बीती रात से गायब 8 माह के मासूम बच्चे का शव बुधवार की दोपहर में बच्चे के घर से महज 300 मीटर की दूरी पर अवस्थित एक कुंआ से बरामद किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है.

8 माह का बच्चा लापता

बताया जा रहा है कि सियाटांड़ निवासी सुलेखा कुमारी पति कुंदन कुमार के 8 माह का बच्चा शिवांग कुमार अपने परिजनों के साथ कल रात में छत पर सो रहा था. रात में अचानक बच्चा गायब हो गया. जब परिजनों ने काफी खोजबीन करने पर जब बच्चा नहीं मिला तो देर रात को ही प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद नवडीहा ओपी प्रभारी रात में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिया.

कुंआ से बच्चे का शव बरामद

वहीं, बुधवार की सुबह खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, जमुआ इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, जमुआ थाना प्रभारी पप्पू कुमार, नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय दलबल के साथ सियाटांड़ पहुंचे और छानबीन करते हुए आस – पास के सभी कुंआ में तलाश करना शुरू किया. इसी दौरान घर से कुछ दूरी चारमोरिया गांव स्थित एक कुंआ से बच्चे का शव बरामद किया गया.

जांच में जुटी पुलिस

इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी. बच्चे के परिजनों का घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस – प्रशासन से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इधर, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने कहा बच्चे की गुमशुदगी की सूचना मिलते ही नवडीहा थाना प्रभारी खोजबीन शुरू किया था, सुबह खोजबीन के दौरान कुंआ से शव पाया गया. प्रशासन हर एंगल से जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: गिरिडीह : घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी को ढूंढ़ने में जुटी पुलिस

Next Article

Exit mobile version