बुलन्दशहर से अपह्रत सात साल के मासूम का शव अलीगढ़ में मिला , हत्यारा भीख मंगवाने के लिए करता था बच्चों को अगवा

किडनैप करने वाले ने परिवार से उसकी रिहाई के नाम पर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 2:47 PM
an image

अलीगढ़. बुलंदशहर के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव जहानपुर से अपह्रत किए गए सात साल के बच्चे का शव अलीगढ़ में मिला है. बच्चे की अपहरण के बाद हत्या की गयी. 7 साल का चिराग घर में अकेला था. किडनैप करने वाले ने परिवार से उसकी रिहाई के नाम पर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. हत्यारे ने नौकरी के बहाने से पीड़ित परिवार में शरण ली थी.

घर ले जाने के बहाने से चिराग का किया अपहरण 

गांव जहानपुर निवासी राजेश चौहान के इकलौते सात वर्षीय पुत्र चिराग को खेत पर काम कर रहे थे.अरुण जाटव उनके यहां नौकर का काम कर रहा था. काम के ही दौरान उसने घर ले जाने के बहाने से चिराग को अपनी बाइक से बैठा लिया. इस दौरान उसने राजेश चौहान का मोबाइल भी ले लिया. इसके बाद वह बच्चे का अपहरण कर भाग निकला. बाद उसने फोन कर 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी.पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने मुठभेड़ में अरुण को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर मासूम चिराग का शव अलीगढ़ जिले के थाना चंदौस के गांव सीकरी कसेरू के जंगल में बरामद किया गया.

पहले भी बच्चों की हत्या कर चुका है अरुण जाटव

बुलंदशहर पुलिस के अनुसार अपहरण के बाद चिराग की हत्या कर दी गई थी,बाद में फिरौती मांगी गई.इस घटना में आरोपी और उनकी पत्नी का भी शामिल होना पाया गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरुण जाटव पहले भी बच्चों की हत्या कर चुका है.वह बच्चों का अपहरण भीख मंगाने के लिए करता था. पुलिस क्षेत्राधिकारी गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि चंदौस इलाके के कसेरू गांव में बच्चे का शव मिला है. जिसे बुलंदशहर पुलिस अपने साथ ले गई है. आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. अपहरण को लेकर मुकदमा बुलंदशहर के थाना अरनिया में दर्ज किया गया था.

Exit mobile version